Advertisement

JioHomeTV: 400 रुपये में जियो दिखा सकता है SD-HD चैनल्स

टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जियो का ध्यान टेलीविजन और ब्रॉडबैंड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ये जानकारी पहले से ही है कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है. टेलीविजन के लिए उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही DTH सेट-टॉप-बॉक्स और IPTV सर्विस लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि इसी बीच जानकारी मिली है कि जियो JioHomeTV नाम के एक थर्ड सर्विस पर काम कर रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जियो का ध्यान टेलीविजन और ब्रॉडबैंड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ये जानकारी पहले से ही है कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है. टेलीविजन के लिए उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही DTH सेट-टॉप-बॉक्स और IPTV सर्विस लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि इसी बीच जानकारी मिली है कि जियो JioHomeTV नाम के एक थर्ड सर्विस पर काम कर रहा है.

Advertisement

टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक, JioHomeTV सेवा 400 रुपये की शुरुआती कीमत पर 200 SD और HD उपलब्ध कराएगा. ये प्लान ऑफिशियल MyJio ऐप पर लिस्ट किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या JioHomeTV सर्विस बहुप्रतिक्षित DTH सेट-टॉप-बॉक्स को रिप्लेस कर देगा या ये एक पूरी तरह से नई सेवा होगी.

अफवाहें ऐसी भी हैं कि JioHomeTV एनहांस्ड मल्टीमीडिया ब्रॉडकॉस्ट मल्टीकास्ट सर्विस (eMBMS) भी हो सकता है. इस पर जियो कथित तौर पर लंबे समय से काम कर रहा है. इससे पहले गूगल प्ले स्टोर पर JioBroadcast ऐप को भी देखा गया था. इस ऐप में कहा गया था कि जियो LTE-ब्रॉडकास्ट टेस्ट डिवाइसेस पर HD क्वालिटी स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अगले कुछ हफ्तों में जियोब्रॉडकास्ट सर्विस को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा. मुमकिन है कि JioHomeTV को ही जियोब्रॉडकास्ट सर्विस के नाम से लॉन्च किया जा रहा हो.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement