Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया गियर 360, अब रिकॉर्ड करें 4K वीडियो और 360 डिग्री कंटेंट

360 डिग्री में कंटेट रिकॉर्ड करने के लिए Samsung ने लॉन्च किया Gear 360.

Gear 360 Gear 360
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

Samsung ने आज अपने नए Samsung Gear 360 को लॉन्च किया है. इस गियर से 4K रिजॉल्यूशन के साथ 360 डिग्री में वीडियो रिकॉर्ड और हाई क्वालिटी कंटेंट किया जा सकेगा. ये गियर हल्के वजन और आसानी से उपयोग करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

WhatsApp के जिस फीचर को लोगों ने नकारा, अब FB पर भी

Gear 360 में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दो f/2.2 अपर्चर वाले 8.4 मेगापिक्सल इमेज सेंसर फिश आई लेंस दिए गए हैं. इस Gear 360 और सैमसंग की टेक्नोलॉजी को जोड़कर इससे 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकता हैं, 360 डिग्री स्टिल इमेज लिए जा सकते हैं, यूजर अलग अलग व्यू मोड एक्सेस कर सकते हैं, कंटेट को एडिट कर सकते हैं और उस पर फिल्टर आदि लगा सकते हैं. यूजर 360 डिग्री कंटेट को सिंपल फॉर्मेट में बदलकर शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

Gear 360 में रियल टाइम में कंटेट शेयर भी किया जा सकता है, जब इसे कॉम्पैटिबल स्मार्टफोन या कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जाए. इससे यूजर्स हाई क्वालिटी में अपने बेस्ट एक्सपिरियंस लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं या डायरेक्ट फेसबुक, यू-ट्यूब और सैमसंग VR में अपलोड भी कर सकते हैं.

Privacy Shade ऐप से रोका जा सकता है मोबाइल स्क्रीन पर दूसरों की ताक झांक

लैटेस्ट गियर 360 को इन स्मार्टफोन्स के साथ सिंक किया जा सकता है- Galaxy S8 and Galaxy S8+, Galaxy S7, Galaxy S7 edge, Galaxy Note5, Galaxy S6 edge+, Galaxy S6, Galaxy S6 edge, Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017). गियर 360 को इन iOS डिवाइसेस पर सिंक किया जा सकता है- iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE साथ ही विंडोज और मैक कम्प्यूटर्स पर भी इसे उपयोग किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement