Advertisement

CES2016: सैमसंग ने पहली बार Windows10 के साथ लॉन्च किया 12 इंच का टैब

सैमसंग ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान 12 इंच का Galaxy Tab Pro S पेश किया है. यह Galaxy सीरीज का पहला डिवाइस है जिसमें Windows10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Galaxy Tab Pro S Galaxy Tab Pro S
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में हर दिन कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से सैमसंग के 12 इंच के 2 इन 1 विंडो टैबलेट की अफवाह थी जो इस शो के दौरान सच हो गई है.

कंपनी ने इस शो में Galaxy Tab Pro S का ऐलान किया है जिसमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. यह पहला गैलेक्सी डिवाइस होगा जो एंड्रॉयड की बजाय माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows10 पर चलेगा.

Advertisement

इस 2 इन 1 टैबलेट में Intel 6th जेनरेशन ड्यूल कोर M चिपसेट लगा है जिसकी स्पीड 2.2GHz होगी. इसमें 4GB रैम और 128GB सॉलिड स्टेट स्टोरेज होगा जिसे 256GB वैरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा.

इसकी 12 इंच की स्क्रीन सुपर AMOLED है जिसका रिजोलुशन 2,560X1,440 है जो इसके वीडियो एक्सपिरिएंस को बेहतर करेगा. इसमें फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

यह टैब सर्फेस प्रो और iPad Pro 4 से भी पतला है और इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5,200mAh की दमदार बैट्री लगी है जो अच्छा बैकअप देने में मददगार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement