Advertisement

Skype लाइट से जोड़ा गया आधार कार्ड, आपको होगा ये फायदा

इस साल फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट को भारत में लॉन्च किया था, लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने स्काइप के साथ आधार के इंटिग्रेशन की भी घोषणा की थी. अब कंपनी ने स्काइप लाइट ऐप में आधार कार्ड को जोड़ दिया है. यानी अब स्काइप पर लाइव बातचीत के दौरान आधार वेरिफिकेशन के जरिए सामने वाले की पहचान की जा सकेगी.

स्काइप से जोड़ा गया आधार कार्ड स्काइप से जोड़ा गया आधार कार्ड
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

इस साल फरवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट को भारत में लॉन्च किया था, लॉन्च के वक्त ही कंपनी ने स्काइप के साथ आधार के इंटिग्रेशन की भी घोषणा की थी. अब कंपनी ने स्काइप लाइट ऐप में आधार कार्ड को जोड़ दिया है. यानी अब स्काइप पर लाइव बातचीत के दौरान आधार वेरिफिकेशन के जरिए सामने वाले की पहचान की जा सकेगी.

Advertisement

इस नए फीचर की मदद से स्काइप के जरिए बातचीत के दौरान सामने वाले यूजर की पहचान करना संभव हो गया है. इसके तहत वीडियो कॉलिंग के दौरान ही यूजर्स को मेन्यू बटन में रिक्वेस्ट आधार वेरिफिकेशन का ऑप्शन नजर आएगा. इसके बाद जिस व्यक्ति से आप स्काइप लाइट ऐप पर वीडियो चैट कर रहे हैं उसके पास वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट जाएगा. जैसे ही सामने वाला यूजर आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेगा तब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसके बाद पहचान की पुष्टि की जा सकेगी.

आधार की सिक्योरिटी से जुड़े सवाल पर माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि स्काइप या स्काइप लाइट ऐप यूजर्स के डेटा को स्टोर नहीं करेगा. इस इंटीग्रेशन के बाद से इस फीचर का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और जॉब के लिए इंटरव्यू में हो सकेगा. कंपनी का ये भी कहना है कि चैट के दौरान कंपनी आपके किसी भी ऑडियो या वीडियो जैसी पर्सनल जानकारियों को स्टोर नहीं करेगा. ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनक्रिप्टेड हैं.

Advertisement

इस फीचर के आने के बाद आप सामने वाले यूजर से बात की शुरुआत में ही उसके पहचान की पुष्टि कर सकते हैं. इससे आपको सामने वाले इंसान से किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा करते वक्त भी भय या डर नहीं रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement