Advertisement

Sony में भारत में लॉन्च किया अपना नया साउंडबार, जानें कीमत

सोनी इंडिया ने सोमवार को फ्लैगशिप HT- ST5000 7.1.2 चैनल साउंडबार भारतीय बाजार में उतारा जो डॉल्बी एटमॉस सिस्टम से लैस है. यह साउंडबार 'S-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नॉलजी' से लैस है जो म्यूजिक सुनने के लिए वायरलेस स्पीकर के तौर पर काम करता है.

HT- ST5000 HT- ST5000
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

सोनी इंडिया ने सोमवार को फ्लैगशिप HT- ST5000 7.1.2 चैनल साउंडबार भारतीय बाजार में उतारा जो डॉल्बी एटमॉस सिस्टम से लैस है. यह साउंडबार 'S-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नॉलजी' से लैस है जो म्यूजिक सुनने के लिए वायरलेस स्पीकर के तौर पर काम करता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'HT- ST5000' की कीमत 1,50,990 रुपये है. यह सिनेमा की तरह का ऑडियो एक्सपिरियंस घर पर देता है. इस साउंडबार का डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग (DSP) और S-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड के साथ वेन फ्रंट टेक्नॉलजी थ्री-डायमेंशनल साउंड फील्ड डेवलप करता है.  

Advertisement

जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है. यह साउंडबार ब्ल्यूटूथ और NFC तकनीक से वायरलेस कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है. इसके साथ ही इस साउंडबार को इंस्टैंट म्यूजिक के लिए बिल्ट-इन Wi-Fi की मदद से क्रोमकास्ट और म्यूजिंग स्ट्रीमिंग ऐप की मदद से सीधे इंटरनेट से जोड़ सकते हैं.

इसमें वायर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 3X HDCP 2.2 कंपैटिबल HDMI इनपुट्स, 1x HDMI ARC आउटपुट, ऑप्टिकल SPDIF, एनालॉग ऑक्स और एक USB कनेक्शन भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement