Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च से पहले Poco X2 का नया टीजर जारी, साइड में मिलेगा फिंगरप्रिंट सेंसर

Poco X2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है. जैसे-जैसे लॉन्चिंग का दिन नजदीक आते जा रहा है वैसे ही कंपनी बज़ बनाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल्स पर नए-नए टीजर्स जारी कर रही है. अब हालिया टीजर से ये साफ हो रहा है कि ये अपकमिंग फोन Redmi K30 का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. याद के तौर पर बता दें Redmi K30 को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. अब नए टीजर से ये संकेत मिल रहे हैं कि Redmi K30 को ही भारत में बतौर Poco X2 लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Realme के इन 6 स्मार्टफोन्स में आएगा Android 11 का अपडेट, देखें लिस्ट

हाल ही में हुए #आस्कमाधव एपिसोड में रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने कहा था कि उनके फोन्स में कम से कम एक मेजर एंड्रॉयड अपडेट और दो साल के लिए सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. इसे सुनकर यूजर्स ने ट्विटर पर पूछा था कि क्या Realme X और Realme Pro सीरीज में एंड्रॉयड 11 का अपडेट आएगा या नहीं. इस पर रियलमी इंडिया CMO Francis Wang कंफर्म किया कि Realme X और रियलमी प्रो सीरीज दोनों में ही दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट दिए जाएंगे और इनमें एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट मिलेगा.

Budget 2020: हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाना सरकार का लक्ष्य: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सेल फोन, सेमी-कंडक्टर्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक स्कीम प्रपोज किया है. अपने दूसरे बजट प्रेजेंटेशन के दौरान ने वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को डॉमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में निवेश को आकर्षित करने की जरूरत है. सरकार का लक्ष्य हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाना है.

Advertisement

JioFiber सेट टॉप बॉक्स के लिए JioTVCamera ऐक्सेसरी लॉन्च

रिलायंस जियो ने JioFiber यूजर्स को वीडियो कॉल करने की सुविधा देने के लिए नए JioTVCamera ऐक्सेसरी को लॉन्च किया है. जियोफाइबर की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि यूजर्स जियोफाइबर सेट-टॉप बॉक्स की मदद से वीडियो कॉल्स कर सकेंगे. जियोटीवी कैमरा एक ऐक्सेसरी है जो वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने के लिए आपके टीवी सेट से अटैच होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या कोई थर्ड पार्टी कैमरा सेट टॉप बॉक्स के साथ काम करेगा या नहीं, लेकिन अगर आपके पास टीवी वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा नहीं है तो आप जियोटीवी कैमरा को जियो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Huawei Band 4 की सेल भारत में शुरू, 9 दिन चलेगी बैटरी, जानें कीमत

Huawei Band 4 की सेल आज से भारत में शुरू कर दी गई है. इसे भारत में कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के दौरान कीमत की घोषणा की गई थी, हालांकि तब उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. ग्राहक इस नए फिटनेस बैंड को ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसके कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 दिनों तक की बैटरी और स्लीप डिसऑर्डर डायग्नोसिस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement