Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Apple अब नहीं सुनेगा Siri के साथ आपकी बातचीत, Google ने भी किया Pause

Apple ने कुछ समय के लिए Siri की रिकॉर्डिंग रोकने का फैसला किया है. कुछ समय पहले ये रिपोर्ट आई कि कुछ लोगों के Siri कॉन्वर्सेशन को ऐपल के थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर सुनते हैं. हालांकि दलील ये थी कि ये क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए सुने जाते हैं. Apple ने कहा है कि इस प्रोग्राम को दुनिया भर में सस्पेंड किया जा रहा है. कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की तैयारी कर रही थी जिससे यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा जिससे वो Siri Grading प्रोग्राम को ऑप्ट आउट कर सकते हैं. 

Advertisement

20 हजार रुपये के अंदर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

अगर आप अगस्त के महीने में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां उन बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये के अंदर हैं. इस लिस्ट में हमने 14 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन्स को शामिल किया है. यहां वीवो, शाओमी, सैमसंग और रियलमी के स्मार्टफोन्स को जगह मिली है. देखें लिस्ट.

Realme भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है दुनिया का पहला 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

ये चर्चा पहले से ही थी कि रियलमी एक फ्लैगशिप कैमरा फोन पर काम कर रहा है. जारी टीजर में पहले बताया गया था कि रियलमी पहली कंपनी होगी जो 64-मेगापिक्सल सेंसर के साथ स्मार्टफोन लाएगी. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि वो अगले हफ्ते भारत में 64MP क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को शोकेस करेगी.

Advertisement

क्या आप कॉल ड्रॉप से हैं परेशान ? सरकार को ऑनलाइन ऐसे बताएं समस्या

अगर आप मोबाइल फोन उपयोग करते हैं तो कई दफा आपको कॉल ड्रॉप की समस्या से दो-चार होना पड़ता होगा. हमारे देश में नेटवर्क कवरेज की समस्या बड़ी आम है. आमतौर पर दिन में कम से कम दो बार लोगों को कॉल ड्रॉप की समस्या होती ही है. ऐसे में कई बार आप इस समस्या को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन आप इसे रिपोर्ट करने के बारे में सोचते होंगे. तो आपको बता दें TRAI या टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास ढेरों ऐप्स हैं, जहां आप कई तरह की समस्यों को रिपोर्ट कर सकते हैं. ये समस्याएं कॉल्स, केबल या टीवी किसी भी जुड़ी हो सकती है. बहरहाल कॉल ड्रॉप की परेशानी को रिपोर्ट करने के लिए TRAI का माय कॉल (TRAI MyCall) ऐप है.

Vodafone ने बदला 255 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा

Vodafone द्वारा कई प्रीपेड प्लान्स में हाल फिलहाल में बदलाव किया गया है. इस बार कंपनी ने बाजार में मजबूत स्थिति पाने के लिए 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और अब इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा और 299 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा दिया जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement