Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme के इन दो स्मार्टफोन्स के लिए आया नया सॉफ्टवेयर अपडेट

Realme ने अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. ये स्मार्टफोन्स Realme 3 Pro और Realme X50 Pro हैं. इन दोनों की कीमतें अलग हैं और इन्हें अलग-अलग महीनों में लॉन्च किया गया था. Realme 3 Pro के पुराना फोन है, इसमें अप्रैल सिक्योरिटी पैच के साथ कुछ बग फिक्सेस दिए गए हैं. वहीं, Realme X50 Pro में नए अपडेट के साथ अप्रैल सिक्योरिटी पैच और नया 4K 60fps कैमरा रिकॉर्डिंग मोड मिलेगा.

Advertisement

D2h: दूसरों का रिचार्ज कर कैशबैक पाएं, रमजान स्पेशल ऑफर भी आया

D2h यूजर्स के लिए एक नई 'फ्रेंड्स एंड फैमिली रिचार्ज' सर्विस की शुरुआत की गई है. इससे यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के D2h कनेक्शन्स को सीधे D2h वेबसाइट या D2h इनफिनिटी ऐप से रिचार्ज कर पाएंगे और कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे.

Vodafone Idea ने लॉन्च किया AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट, ऐसे आएगा काम

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए AI बेस्ड डिजिटल असिस्टेंट को लॉन्च किया है, जिसे वॉट्सऐप समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही इसे वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट और माय वोडाफोन और माय आइडिया स्मार्टफोन ऐप्स से भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

इस स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Z

पिछले काफी वक्त से ये चर्चा है कि OnePlus अपने एफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Z को जुलाई में लॉन्च कर सकता है. एक हालिया लीक में भी ये जानकारी सामने आई थी. अब तक ये माना जा रहा था कि OnePlus Z में Dimensity 1000 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि, अब एक नई लीक में कहा गया है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर देगी.

Advertisement

6,000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का ये स्मार्टफोन अब हुआ सस्ता

Samsung ने मार्च में Galaxy M21 को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा था. हालांकि, कुछ समय पहले ही GST रेट में बदलाव होने की वजह से कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी थी. कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 14,222 रुपये हो गई थी. अब इसकी कीमत देश में कम कर दी गई है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement