Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अब Google से पूछें आसपास कहां है पब्लिक टॉयलेट

शायद ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप कहीं घूमने गए हों या कहीं किसी काम से गए हों और आपने बाथरूम  खोजा हो और आपको ना मिला हो. ऐसे में आप आमतौर पर पब्लिक टॉयलेट के बारे में किसी पास के दुकानदार से पूछते हैं या किसी राह चलते ही मदद लेते हैं. लेकिन फिर भी कई बार मदद नहीं मिल पाती है. लेकिन अब ऐसी मुश्किलों से बचने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं.

Advertisement
Paytm की 'क्रैकर डील', 99 रुपये में मिलेंगे Redmi फोन्स

त्योहारों के खास मौके पर Paytm द्वारा महा कैशबैक कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान भारी कैशबैक और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल की शुरुआत 29 सितंबर को हुई थी और ये 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी. अब कंपनी ने अपने क्रैकर डील्स की जानकारी दी है. इस डील के तहत Redmi फोन्स को 99 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं बजट फोन्स की बिक्री 1 रुपये में भी होगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि क्रैकर डील्स 2 अक्टूबर यानी आज से लाइव होंगे और ये 6 अक्टूबर तक जारी रहेंगे.

Amazon सेल: 2 दिन में OnePlus ने की 500 करोड़ के TV-फोन की बिक्री

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने मंगलवार को ये घोषणा की कि कंपनी ने Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान महज दो दिनों में 500 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की बिक्री की. एक स्टेटमेंट के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 7T और OnePlus TV 55Q1 ने क्रमशः प्रीमियम स्मार्टफोन और टीवी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की.

Advertisement

अपकमिंग Redmi 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Redmi 8 के कुछ रेंडर्स लीक हुए हैं. इसमें फोन के फ्रंट, बैक और साइड को देखा जा सकता है. लीक्ड रेंडर्स से समझा जा सकता है कि शाओमी Redmi 8A से ली गईं कुछ अच्छी खूबियों को अपकमिंग स्मार्टफोन में रखेगा. इसमें USB टाइप-सी पोर्ट और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाला नया डिस्प्ले शामिल है. रेंडर्स के साथ-साथ Redmi 8 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं.

WhatsApp का ये नया फीचर पल भर में गायब कर देगा आपके भेजे मैसेज

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया और दिलचस्प फीचर आया है. ये फीचर Android Beta 2.19.275 में है. ये सेल्फ डिस्ट्रक्ट मैसेज का फीचर है जिसके तहत मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे. यहां आप टाइम सेट कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement