Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में कल मिलेगा Xiaomi का स्पोर्ट शू, ये है कीमत

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में स्पोर्ट शू लॉन्च किया है. हालांकि इसकी सेल चुनिंदा दिनों में ही होती है. कल यानी 4 अप्रैल से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो रही है.

Advertisement

3 महीने में ये स्मार्टफोन 40 लाख बिक गया, पढ़ें क्या है इसमें खास

शाओमी ने हाल ही में Redmi Note 7 लॉन्च किया है और कंपनी ने दावा किया है कि दुनिया भर में 40 लाख बिक गए हैं. कंपनी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के ओवरऑल बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

इन नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई Renault Captur, Creta से मुकाबला

फ्रेंच कारमेकर Renault ने अपडेटेड 2019 Captur MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई Renault Captur की शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपये है. ये कीमत बेस वेरिएंट RXE की है. वहीं टॉप Platine डीजल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये तक रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, कीमतें हैं.

चुनाव से पहले WhatsApp की सख्ती, बिना सहमति ग्रुप में एंट्री नहीं, फैक्ट चेक के लिए नंबर जारी

Advertisement

WhatsApp ने भारत में फैक्ट चेकिंग सर्विस लॉन्च की है. आम चुनाव जल्द होने वाले हैं और इससे पहले कंपनी ने ये कदम उठाया है. अगर आपको ऐसा लगता है कि WhatsApp पर फेक मैसेज आया है तो आप इसे Checkpoint Tipline पर भेज सकते हैं जो फेक मैसेज को वेरिफाई करेगी.

33 कनेक्टेड फीचर्स वाली Hyundai की Venue इस दिन होगी भारत में लॉन्च

Hyundai पिछले काफी दिनों से अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV Venue की टेस्टिंग कर रही है. इस कार के कई टीजर पहले भी जारी किए जा चुके हैं. ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है कि इस कार को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा. साथ ही 2019 न्यू यॉर्क मोटर शो के दौरान ग्लोबल डेब्यू भी होगा. अब इस कार की लॉन्चिंग की तारीख सामने आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement