
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp में आया ये काम का फीचर, डेटा भी बचाएगा
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए अपने एंड्रॉयड ऐप का नया बीटा वर्जन जारी किया है और इस लेटेस्ट रिलीज में कुछ काम के फीचर्स भी दिए गए हैं. WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.33 में स्टीकर पैक में से एक सिंगल स्टीकर को डाउनलोड करने का फीचर दिया गया है. पहले वॉट्सऐप यूजर्स को पूरे स्टीकर पैक को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती थी, चाहे यूजर्स को पूरे पैक में से एक ही पैक की जरूरत क्यों ना हो. पहले पूरे पैक में से केवल एक स्टीकर को अकेले डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता था. लेटेस्ट बीटा अपडेट में डाउनलोड सिंगल स्टीकर फीचर को लाइव कर दिया गया है और इसे जल्द ही स्टेबल अपडेट में दिया जा सकता है.
रिलायंस जियो ने अपने MyJio ऐप को जियो प्राइम फ्राइडे नाम के एक नए फीचर के साथ अपडेट किया है. इस जियो प्राइम फ्राइडे के जरिए यूजर्स को डिस्काउंट कूपन्स, कोड्स और पार्टनर साइट्स जैसे पेटीएम, शॉपक्लूज, मैकडॉनल्ड्स, मेकमायट्रिप और ओयो से डील्स मिलेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस नए फीचर के जरिए सीधे डील्स या कूपन की बिक्री में शामिल नहीं होगा. टेलीकॉम ऑपरेटर इन डील्स को ओरिजनल वेबसाइट्स से सोर्स करेगा.
Dish TV ने पेश किए पांच नए कॉम्बो प्लान्स, यहां जानें मंथली पैक
भारत में टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया प्रसारण शुल्क नियम 1 फरवरी से लागू हो गया है. ट्राई ने पहले ही ये जानकारी दे दी है कि लोकल केबल ऑपरेटर्स और DTH प्रोवाइडर्स नए नियम पर आधारित नए प्लान्स में अपने ग्राहकों को माइग्रेट करने की प्रक्रिया में है. सभी सर्विस प्रोवाइडर्स पहले ही अपने नए चैनल पैक्स की घोषणा कर चुके हैं और बहुत से ग्राहक अपने पसंद के हिसाब से चैनल सेलेक्ट भी कर चुक हैं. D2h पहला ऑपरेटर था जिसने नए प्राइस स्किम के हिसाब से कॉम्बो प्लान्स को पेश किया था और अब Dish TV का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.
सुजुकी का नया Access 125 स्कूटर लॉन्च, कीमत 56,667 रुपये
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी नई 2019 Suzuki Access 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च किया गया है. इस फीचर को स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट में दिया गया है. इस नए मॉडल को डीलरशिप पर 56,667 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ नॉन-CBS वेरिएंट की कीमत पहले 55,977 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी. यानी कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर को जोड़ने के साथ केवल 690 रुपये बढ़ाए हैं.
Realme Sale: कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिलेगा ऑफर और डिस्काउंट
शनिवार को Realme ने घोषणा की कि कंपनी ‘You and Realme Days' कैंपेन की शुरुआत 4 फरवरी दिन सोमवार से करने जा रही है. चार दिनों तक चलने वाले इस सेल का अंतिम दिन 7 फरवरी होगा. इस दौरान रियलमी स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दिए जाएंगे. कंपनी ने 15 प्रतिशत कैशबैक देने के लिए MobiKwik से साझेदारी भी की है. आगामी वेलेंटाइन डे को ध्यान में रखकर रखे इस सेल के दौरान ग्राहकों को गिफ्ट वाउचर्स और गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे. सेल के दौरान हर दिन अलग-अलग ऑफर्स ग्राहकों को मिलेंगे. साथ ही रिलयमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा.