
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
वर्क फ्रॉम होम के लिए खास है Airtel का 100 रुपये वाला ये प्लान
कोरोना लॉकडाउन के चलते भारत में ढेरों लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को इंटरनेट पैक्स की जरूरत ज्यादा पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखकर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को नए-नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स मुहैया करा रही हैं.
कोरोना: 3 दिनों में 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड हुआ ये सरकारी ऐप
भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले अपने आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. ये COVID-19 ट्रैकिेंग ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन की मदद से किसी कोरोना संक्रमित मरीज से आपके संभावित संपर्क को ट्रैक करता है. अब ये जानकारी सामने आई है कि अपनी लॉन्चिंग के महज 3 दिनों के भीतर ये ऐप भारत में गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों में ही टॉप फ्री ऐप बन गया है. साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन (50 लाख) से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.
Nikon फ्री में दे रहा है ऑनलाइन फोटोग्राफी क्लासेस, सिर्फ 30 अप्रैल तक
कैमरा दिग्गज Nikon ने अपने यूजर्स को फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक घोषणा की है. Nikon ने घोषणा की है कि कंपनी इस महीने के अंत तक के लिए अपनी ऑनलाइन फोटोग्राफी क्लासेस को फ्री कर रही है. यानी जो भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए इच्छुक हैं वे Nikon स्कूल कंटेंट्स को फ्री में ऐक्सेस कर सकते हैं.
Xiaomi के 75-इंच और 60-इंच के दो नए स्मार्ट TV मॉडल्स लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi ने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 75-इंच Mi फुल-स्क्रीन TV Pro और एक नए Mi TV 4A 60-इंच मॉडल को पेश किया है. शाओमी ने पिछले साल सितंबर में फुल स्क्रीन टीवी प्रो सीरीज में 45-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल को उतारा था. अब इस सीरीज में नए 75-इंच मॉडल को भी ऐड किया गया है.
कलर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड USB प्लग के साथ Redmi Band लॉन्च
Xiaomi के मी फैन फेस्टिवल 2020 इवेंट के दौरान Redmi Band को पेश किया गया है. इस नए स्मार्ट बैंड में कलर डिस्प्ले और कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग भी मौजूद है.