Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

JioFiber कल आ रहा है, फ्री ऑफर, 1Gbps स्पीड, जानें सभी सवालों के जवाब

Reliance Industries Limited ने हाल ही में Annual General Meeting के दौरान JioFiber के लॉन्च का ऐलान किया था. बताया गया कि कंपनी 5 सितंबर से 1600 शहरों में JioFiber का कनेक्शन देना शुरू करेगी. लेकिन ब्रॉडबैंड कस्टमर्स अभी भी कुछ बातों को लेकर कन्फ्यूज हैं.

Advertisement

Samsung Blue Fest: स्मार्टफोन्स और टीवी पर 55% तक छूट

Samsung India ने फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआता ऐलान कर दिया है. यह सेल 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी. कंपनी ने कहा है कि इस सेल के दौरान कस्टमर्स सैमसंग स्मार्टफोन्स, टेलीवीजन्स, होम अपालाइंस, स्मार्ट वॉच और ऐक्सेसरीज पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Google ने जारी किया Android 10, जानें क्या है खास और कैसे करें अपडेट

Google ने काफी समय तक टेस्टिंग करने के बाद आखिरकार Android 10 को पब्लिक कर दिया है.  Android 10 का फाइनल वर्जन आ चुका है और आज से यह Google Pixel स्मार्टफोन्स यूजर्स को दिया जा रहा है. चूंकि इस बार नए एंड्रॉयड वर्जन का नाम किसी स्वीट पर नहीं है और इसलिए इसे सिर्फ Android 10 ही कहा जाएगा.

Advertisement

Xiaomi Redmi K20 सीरीज का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपने Redmi ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च किए हैं. लॉन्च के समय से ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स – कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध था.

Infinix का नया स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,999

Infinix ने आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 8 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस कीमत इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme C2 के 2GB+32GB वेरिएंट से रहेगा. इस स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर टीज भी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement