Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp ने जारी किया Lock फीचर, ऐसे करें इसे ऐक्टिवेट

iPhone यूजर्स की हमेशा से एक परेशानी रही है कि उनके स्मार्टफोन में WhatsApp लॉक नहीं होता. एंड्रॉयड के लिए भी वॉट्सऐप लॉक फीचर नहीं है, लेकिन प्ले स्टोर पर दर्जनों थर्ड पार्टी ऐप्स हैं. इन ऐप के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स वॉट्सऐप लॉक करते हैं. आईफोन के लिए ये सुविधा नहीं थी, ऐप स्टोर पर बमुश्किल कुछ ऐप्स मिलते हैं जो वॉट्सऐप लॉक करते हैं. लेकिन इन पर भरोसान नहीं किया जा सकता.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Cool 3, कीमत 5,999 रुपये

चीनी स्मार्टफोन मेकर कूलपैड ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 3 लॉन्च किया है. यह बजट स्मार्टफोन है और इसमें डुअल कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है और यह चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इनमें मिडनाइट ब्लू, रूबी ब्लैक, ओशन इंडिगो और टील ग्रीन कलर ऑप्शन्स हैं.

Tata Sky ने पेश किए 14 नए प्लान्स, शुरुआती कीमत 7 रुपये

Airtel डिजिटल टीवी के नक्शेकदम पर चलते हुए टाटा स्काई ने भी अपने कुछ रीजनल पैक्स को पेश किया है. इनकी शुरुआती कीमत 7 रुपये रखी गई है. कंपनी ने फिलहाल कुल 14 नए रीजनल प्लान्स के पेश किया है. इन पैक्स को ग्राहक टाटा स्काई से एक्टिवेट कर सकते हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी की ही तरह यहां भी जिस रीजनल को आप सेलेक्ट करेंगे उसके साथ 153 रुपये के NCF के लिए भी भुगतान करना होगा. मूल रूप से, टाटा स्काई ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत रूप से अला-कार्टे चैनलों को चुनने की परेशानी को दूर कर रहा है.

Advertisement

Sarahah के क्रिएटर ने लॉन्च किया Enoff, जानिए क्या है खास

एक समय में भारत में सराहाह काफी पॉपुलर हुआ. सोशल मीडिया से लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स पर लोगों ने इसके लिंक शेयर शुरू किए. हालांकि कुछ समय के बाद इसका क्रेज कम हो गया. हालांकि इसके बाद सराहा जैसे कई प्लेटफॉर्म आए, लेकिन हिट नहीं हो पाए. आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोग बिना अपनी पहचान बताए किसी को फीडबैक दे सकते हैं.

31 लाख रुपये में भारत का सबसे महंगा नंबर, केरल के शख्स ने खरीदा

शौक वाकई बड़ी चीज होती है. हम शौक की बात इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि तिरुवनंतपुरम बेस्ड एक ड्रिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी Porsche 718 Boxster को एक खास नंबर प्लेट देने के लिए 31 लाख रुपये खर्च कर दिए. ये रजिस्ट्रेशन नंबर KJ-01CK-1 है. ये अब तक इस राज्य और यहां तक कि भारत में भी किसी नंबर प्लेट के लिए दी गई सबसे महंगी कीमत है. इस नंबर को बेचने के लिए बाकायदा नीलामी रखी गई थी, जहां बोली लगाकर तिरुवनंतपुरम के के. एस. बालागोपाल ने इस रजिस्ट्रेशन नंबर को अपना बना लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement