Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme 6, 6 Pro, Band भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

काफी समय तक चर्चा में रहने के बाद रियलमी ने आखिरकार अपने दो नए स्मार्टफोन- Realme 6 और Realme 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनमें 64MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही आज कंपनी ने अपने रियलमी बैंड को भी भारत में लॉन्च किया है. Realme Band में लार्ज कलर डिस्प्ले, USB डायरेक्ट चार्ज, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर दिया गया है.

Advertisement

James Bond फिल्म में दिखेगा Nokia का पहला 5G स्मार्टफोन

इस साल James Bond सीरीज की नई फिल्म No Time To Die रिलीज हो रही है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से रिलीज डेट 7 महीने के लिए टाल दी गई है.

Twitter में अब सिर्फ Tweet नहीं, Fleet भी कर सकेंगे, जुड़ा नया फीचर

Twitter पर लंबे समय से लोग एडिट ट्वीट फीचर की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ये फीचर नहीं आने वाला. लेकिन कंपनी एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो फेसबुक और इंस्टा के फीचर से मिलता जुलता है.

हेट स्पीच पर लगेगी लगाम, FB-Twitter-TikTok के लिए सरकार की नई गाइडलाइन

दिल्ली में हुए दंगे के बाद सरकार सोशल मीडिया कंपनियों पर दबाव बनाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी करने वाली है. इसका मकसद फेक न्यूज, अफवाह और सेंसिटिव कॉन्टेंट फैलने से रोकना है.

Advertisement

9 दिनों की बैटरी के साथ Realme Band भारत में लॉन्च, कीमत 1,499

Realme 6 सीरीज के साथ ही कंपनी ने आज भारत में अपने Realme Band को भी लॉन्च कर दिया है. रियलमी बैंड के साथ ही कंपनी ने वियरेबल मार्केट में एंट्री भी कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement