
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Facebook लीक में पाए गए 41 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर
एक बार फिर से फेसबुक का डेटा लीक हुआ है. इस बार 419 मिलियन यूजर्स के फोन नंबर लीक हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 133 मिलियन अमेरिकी यूजर रिकॉर्ड्स, 18 मिलियन ब्रिटिश यूजर रिकॉर्ड्स और 50 मिलियन वियतनाम के रिकॉर्ड्स शामिल हैं.
Twitter CEO हुए सिम स्वैप फ्रॉड के शिकार, आप भी हो सकते हैं, ऐसे बचें
पिछले हफ्ते Twitter के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक अजीबोगरीब ट्वीट आने शुरू हो गए. कई ट्वीट अश्लील थे, तो कई रंगभेद से जुड़े ट्वीट थे. दर्जोनों ट्वीट के बाद Twitter की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया.
Lenovo के तीन नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू
Lenovo ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. ये फोन्स Lenovo A6 Note, K10 Note और Z6 Pro हैं. A6 Note के 3GB/32GB वेरिेएंट की कीमत 7,999 रुपये, K10 Note के 4GB/64GB की कीमत 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और Z6 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. इन फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इनकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी.
17 को लॉन्च होगा नया और बड़ा MI TV, नए स्मार्ट होम डिवाइस भी आएंगे
चीनी टेक कंपनी Xiaomi भारत में नए स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. इस इन्वाइट में एक टीवी दिख रहा है. कंपनी इस इवेंट में नया Mi TV लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 7, OnePlus 7 Pro के लिए जारी किया गया Android 10 का बीटा, ऐसे करें अपडेट
Android 10 को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है. गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 को इसकी घोषणा किए जाने के लगभग दो महीने बाद लॉन्च किया है. 3 सितंबर को लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि आज से ही Pixel स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट जारी किया जा रहा है. यानी आने वाले दिनों में Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a और Pixel 3a XL यूजर्स को एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिल जाएगा.