Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

4 अक्टूबर को लॉन्च होगा Pixel 3, ये हो सकते हैं खास फीचर्स

गूगल का अगला फ्लैगशिप यानी Pixel 3 और Pixel 3 XL अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट क मुताबिक गूगल ने इसके लिए 4 अक्टूबर को इवेंट आयोजित किया है. आम तौर पर कंपनी इसी तारीख को अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. पिछली बार भी कंपनी ने 4 अक्टूबर को ही Pixel 2 लॉन्च किया था.

Advertisement

Vivo के 4GB रैम 13MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की घटी कीमत

Vivo Y71 की कीमत भारत में घट गई है. भारत में इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती हुई है. Vivo Y71 को भारत में 12,990 रुपये में पेश किया गया था. अब इसकी कीमत घटकर 11,990 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को अप्रैल में 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.

6GB रैम के साथ Honor Play भारत में लॉन्च, कीमत 19,999 रुपये

Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 4GB+64GB और 6GB+64GB वाले दो वेरिएंट में उतारा है. भारत में इनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री आज यानी 6 अगस्त से ही शाम 4 बजे से होगी. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे.

Advertisement

WhatsApp पर डले एक फोटो के जरिए ऐसे हो सकती है आपकी जासूसी!

जितनी तेजी से स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है. आज के दौर में किसी को भी ट्रेस करना या जासूसी करना बहुत आसान है. ऐसे में स्मार्टफोन या इंटरनेट का उपयोग करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.

Samsung का ये मिड रेंज स्मार्टफोन आज पहली बार सेल में

सैमसंग के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Galaxy On8 (2018) को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने हफ्तेभर पहले इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. ग्राहक इसे आज 12pm IST से फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement