Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Nokia के तीन नए फीचर फोन हुए लॉन्च, FB-WhatsApp भी चलेगा

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के साथ साथ HMD ग्लोबल ने तीन नए फीचर फोन्स को भी प्री-IFA 2019 इवेंट में लॉन्च किया है. ये फीचर फोन्स Nokia 110 (2019), Nokia 800 Tough और Nokia 2720 Flip हैं. Nokia 800 Tough की कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपये) रखी गई है और ये ग्राहकों को डार्क स्टील और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

मोटोरोला One Zoom और Moto E6 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola One Zoom और Moto E6 Plus को बर्लिन में IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया गया. One Zoom एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं Moto E6 Plus में नॉच डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है.

Vivo Z1X भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 16,990 रुपये

Vivo Z1X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत में कंपनी के Z सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है. पहला फोन Vivo Z1 Pro पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था. Z1X की शुरुआती कीमत भारत में 16,990 रुपये रखी गई है. भारत में इसकी बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर पर होगी.  

Advertisement

Facebook ने शुरू की डेटिंग सर्विस, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Facebook ने पिछले साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान Facebook Dating का ऐलान किया था. अब इसे कंपनी ने जारी कर दिया है. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने इस नए फीचर के बारे में बताया है.

जानें, JioFiber के सभी प्लान्स, वेलकम ऑफर और फ्री डिवाइसेज के बारे में

Reliance JioFiber के सभी प्लान का ऐलान हो चुका है. मोटे तौर पर दो तरह के प्लान्स हैं. एक प्लान मंथली है और दूसरा लॉन्ग टर्म प्लान हैं. ये सभी ब्रॉडबैंड प्लान प्रीपेड हैं. प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होगी. मिनिमम स्पीड 100Mbps की है और मैक्सिमम 1Gbps तक की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement