Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp Pay को मिली NPCI की हरी झंडी, जल्द होगा भारत में लॉन्च!

WhatsApp Pay का ऑफिशियल लॉन्च भारत में लंबे समय से पेंडिंग है. रिपोर्ट के मुताबिक अब वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की हरी झंडी मिल गई है और भारत में WhatsApp Pay ऑफिशियल लॉन्च किया  जाएगा.

Advertisement

BSNL ने पेश किया ये नया प्लान, मिलेगा 2000GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 2,999 रुपये वाले एक नए भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया है. इसमें 100 Mbps की स्पीड यूजर्स को मिलेगी.

Delhi Election 2020: वोटर्स को पोलिंग बूथ के लिए फ्री राइड देगी ये कंपनी

बाइक टैक्सी बुकिंग ऐप Rapido ने ये घोषणा की कि कंपनी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी वोटर्स को फ्री राइड देगी. ये मुफ्त राइड कंपनी घर से 3 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले पोलिंग बूथ के लिए देगी. आपको बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार को सभी 70 सीटों पर वोटिंग है. वहीं 11 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

Nokia के इन स्मार्टफोन्स में मिल रहा है VoWiFi कॉलिंग सपोर्ट, देखें लिस्ट

Advertisement

वॉयस ओवर  Wi-Fi (VoWiFi) को सबसे पहले Airtel ने पिछले साल दिल्ली-एनसीआर के लिए पेश किया था और तब केवल कुछ फोन्स में इस फीचर का सपोर्ट दिया गया था. इसके बाद इस नए फीचर का सपोर्ट धीरे-धीरे बाकी स्मार्टफोन्स में भी दिया जाने लगा और बाकी सर्किलों में भी वाईफाई कॉलिंग का विस्तार किया गया. कुछ समय बाद जियो ने भी इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए जारी कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये फीचर किसी भी वाईफाई नेटवर्क पर वॉयस (VoWiFi) और वीडियो कॉल्स (केवल जियो में ) दोनों को ही सपोर्ट करता है. अब HMD Global ने अपने नोकिया रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए VoWiFi  का सपोर्ट जारी किया है.

Samsung के 11 फरवरी इवेंट में शामिल होगा Google, देखें एंड्रॉयड का टीजर

Samsung का Unpacked इवेंट 11 फरवरी को है. ये इवेंट अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स - Galaxy S20 सीरीज लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement