Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Pixel 3a-3a XL लॉन्च, कीमत-ऑफर-सेल, जानें सबकुछ

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को 7 मई को गूगल के I/O 2019 कीनोट एड्रेस के दौरान सैन फ्रांसिस्को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी. भारत में Pixel 3a और Pixel 3a XL की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी. ये कीमत Pixel 3a के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की है.

Advertisement

Suzuki Swift का स्पेशल एडिशन पेश, केवल 30 यूनिट बनेंगी

Suzuki Swift Sport Katana Edition को नीदरलैंड में पेश किया गया है. इस स्पेशल एडिशन को सुजुकी Katana मोटरसाइकिल को ट्रिब्यूट देने के लिए उतारा गया है और इस स्पेशल कार की केवल 30 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी.

Android 10 का ऐलान, 10 बड़े फीचर्स जो आपके लिए हैं जरूरी

अमेरिकी टेक कंपनी Google ने अपने डेवेलपर इवेंट Google I/O 2019 के दौरान Android 10 के बीटा का ऐलान कर दिया है. इसे Android Q भी कह सकते हैं. कंपनी ने इस एंड्रॉयड में कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं. हालांकि यूजर इंटरफेस में कोई बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. इसमें भी आपको जेस्चर सपोर्ट दिया गया है.

Android Q की हुई घोषणा, इन स्मार्टफोन्स में अभी मिलेगा, देखें लिस्ट

Advertisement

मंगलवार को IO 2019 में गूगल ने Android Q के बीटा यानी एंड्रॉयड 10 की घोषणा की. ये एंड्रॉयड 9 पाई का अपडेट है. एंड्रॉयड Q का फाइनल वर्जन अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है, जब नए पिक्सल फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस बार एंड्रॉयड बीटा का सपोर्ट ज्यादा स्मार्टफोन्स में दिया गया है. ऐसे में अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड के कूल फीचर्स को ट्राई करना चाहते हैं तो यहां उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट देखें जिनमें इसका सपोर्ट दिया गया है.

Royal Enfield की 7000 से भी ज्यादा बाइक्स में आई खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल

Royal Enfield ने अपनी 7,000 से मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है. ये वो मोटरसाइकिल्स हैं, जिन्हें 20 मार्च 2019 से लेकर 30 अप्रैल 2019 के बीच बनाया गया है. कंपनी ने इन यूनिट्स को रिकॉल ब्रेक कैलिपर बोल्ट में आई खराबी के चलते किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement