
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Portal और Portal Plus फेसबुक के पहले कंज्यूमर हार्डवेयर प्रोडक्ट्स होंगे
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कंज्यूमर हार्डवेयर मार्केट में नए तरीके से एंट्री मारी है. यह फेसबुक का पहला हार्डवेयर प्रोडक्ट है जो फेसबुक ब्रांड के तहत है. कंपनी ने Facebook Portal नाम का स्मार्ट डिस्प्ले/ स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है. इसे लेजर फोकस्ड वीडियो चैटिंग को ध्यान में रखकर भी तैयार किया गया है.
30 अक्टूबर को दिल्ली में लॉन्च हो रहा है OnePlus 6T, ये होंगे खास फीचर्स
OnePlus 6T की लॉन्च डेट कंपनी ने कन्फर्म कर दी है. 30 अक्टूबर को वन प्लस का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. कंपनी के मुताबिक बेस्ट सेलिंग OnePlus 6 का अगला वर्जन 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा.
Tata Hexa XM+ वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
टाटा मोटर्स ने Hexa के नए वेरिएंट XM+ को भारत में लॉन्च कर दिया है. Tata Hexa का नया XM+ वेरिएंट टॉप वेरिएंट XT के नीचे रहेगा और इसकी कीमत 15.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
Made by google इवेंट कल, Pixel 3, Pixel 3XL सहित गूगल लॉन्च करेगा ये प्रोडक्ट्स
मेड बाइ गूगल इवेंट कंपनी के सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट में से एक है. 9 अक्टूबर को यह इवेंट होगा और इस दौरान गूगल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 लॉन्च करेगा. Pixel 3, Pixel 3 XL के अलावा इस इवेंट में और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. इनमें Pixel Slate टैबलेट और होम हब जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
BlackBerry KEY2 LE भारत में लॉन्च, कीमत 29,990 रुपये
BlackBerry KEY2 LE को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे ऑप्टिमस इंफ्रा कॉम लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है. ये OEM निर्माता है और भारत में ब्लैकबेरी फोन्स की बिक्री करता है. ग्राहक KEY2 LE को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी.