Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

कल से मिलेगा Redmi Note 7 Pro का नया वेरएंट

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में भारत में Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है. 10 अप्रैल को इस स्मार्टफोन के एक खास वेरिएंट की बिक्री शुरू होगी. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

यहां देखें Hyundai Venue का फर्स्ट लुक, 21 मई को भारत में लॉन्चिंग

Hyundai मोटर इंडिया अपनी अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV Venue के आधिकारिक स्केच को जारी कर दिया है. इस SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा, वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग 21 मई, 2019 को होगी. Hyundai Venue भारत की पहली कनेक्टेड SUV होगी और इसे Hyundai Creta के नीचे जगह दी जाएगी. जहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी Vitara Brezza, फोर्ड EcoSport, टाटा Nexon और महिंद्रा XUV300 से रहेगा.

WhatsApp में नए फीचर्स और नया WhatsApp ऐप भी आ सकता है

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स लगातार जुड़ रहे हैं. मैसेज फॉरवर्ड को लिमिट कर दिया गया है और अब नए अपडेट में ऑडियो फाइल से जुड़ा एक सपोर्ट दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में एक ऑप्शन है जिसके तहत यूजर्स 30 ऑडियो फाइल्स एक साथ भेजे जा सकते हैं.

Advertisement

नई Toyota Innova और Fortuner भारत में लॉन्च, जानें कीमत

जापानी कारमेकर टोयोटा ने अपडेटेड 2019 Fortuner और Innova Crysta को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दोनों 2019 Toyota Fortuner और Innova में नए फीचर्स दिए गए हैं, जो इन कारों को प्रीमियम फील देते हैं. टोयोटा  2019 Innova Crysta की शुरुआती कीमत 14.93 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.43 लाख रुपये तक है.

Huawei P30 Pro, P30 Lite भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Huawei ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने P30 Lite भी लॉन्च किया है. काफी समय से इस स्मार्टफोन का हाइप था और इसे पेरिस में पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement