Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Maps और Search में भी मिलेगा Incognito मोड

गूगल ने I/O 2019 इवेंट के दौरान प्राइवेसी के बारे में काफी बातें की हैं. इसी के तहत कंपनी ने Incognito मोड का दायरा बढ़ाया है. अब Incognito मोड गूगल क्रोम में दिया जाता रहा है. लेकिन अब यह गूगल मैप्स और गूगल सर्च में भी दिया जाएगा. पिछले साल ही कंपनी ने YouTube में भी इनकॉगनिटो मोड दिया था.

Advertisement

TikTok दे रहा है यूजर्स को हर दिन 1 लाख रुपये का इनाम

Tik Tok भारत में कुछ समय के लिए बैन हुआ था, लेकिन ऐसा लगता है कंपनी को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा, खासकर पॉपुलैरिटी में. क्योंकि अब Tik Tok ऐप ऐपल ऐप स्टोर के फ्री कैटिगरी ऐप में टॉप  एक बार फिर से टॉप पर आ गया है. यानी यूजर्स पर भी बैन का असर नहीं पड़ा है और अब भी लोग ऐसे ही डाउनलोड कर रहे हैं जैसे पहले करते रहे हैं.

Kia SP SUV 20 जून को हो सकती है भारत में पेश, Creta से मुकाबला, कीमत 10 लाख से शुरू होने का अनुमान

2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने के बाद से ही Kia SP SUV को काफी अटेंशन मिल रहा है. इसे भारत में Kia Trailster के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है और इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है. भारतीय बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Captur और Tata Harrier जैसी कारों से रहेगा.

Advertisement

Paytm: सैमसंग के इन मॉडलों पर मिल रहा है 14 हजार तक डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Paytm ने अपने प्लेटफॉर्म पर सैमसंग सुपर सेल का आयोजन किया है. यहां सेल के दौरान नए सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के फोन्स पर 14,000 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है. कैशबैक के अलावा पेटीएम नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. ये कैशबैक आपके पेटीएम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिया जाएगा. सैमसंग Galaxy S10 512GB वेरिएंट पर 14,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, वहीं सैमसंग Galaxy S10e पर 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.

भारत को जल्द ही मिल सकता है पहला Apple Store, जानें कहां

अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी ऐपल भारत में पहला Apple Store खोलने की तैयारी में है. कंपनी ने भारत अपने पहले रीटेल स्टोर के लिए कुछ लोकेशन शॉर्ट लिस्ट किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल ने रीटेल स्टोर के लिए मुंबई को भी शॉर्टलिस्ट किया है. अगले हफ्ते इसका कंपनी यह फाइनल करेगी की भारत में ऐपल स्टोर आएगा या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement