Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung के इन दो नए स्मार्टफोन्स की कीमत 3 हजार तक घटी

सैमसंग Galaxy A30s और Galaxy A50s फोन्स की कीमतें भारत में कम कर दी गईं हैं. इन दोनों सैमसंग स्मार्टफोन्स की कीमतों में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है. साथ ही सैमसंग Galaxy A50s के दोनों 4GB और 6GB रैम वेरिएंट्स की कीमतें कम की गईं हैं.

Advertisement

पेगासस स्पाईवेयर स्कैंडल: WhatsApp यूजर्स ने सरकार से कहा- NSO के साथ संबंधों का करे खुलासा

पत्रकारों और वकीलों सहित भारतीयों के एक ग्रुप ने शुक्रवार को सरकार से कहा कि वो स्पाइवेयर को डिप्लॉय करने के आरोपी इजरायली फर्म के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक करे. इस ग्रुप में वो लोग शामिल हैं, जिनके फोन फेसबुक के वॉट्सऐप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए हैक किए गए थे.

इसी साल लॉन्च हो सकता है Redmi K30, मिलेगा 5G सपोर्ट

Redmi K30 को इसी साल पेश किया जाएगा. इस नए रेडमी स्मार्टफोन को Redmi K20 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. Redmi K20 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. साथ ही आपको बता दें Redmi K30 के अलावा शाओमी Redmi K30 Pro को भी लॉन्च करेगा, लेकिन इसकी लॉन्चिंग अगले साल की जाएगी. Redmi K30 में 5G सपोर्ट दिए जाने की जानकारी पहले ही दे दी गई थी.

Advertisement

BSNL ने लॉन्च किया ये नया प्लान, रोज मिलेगा 3GB डेटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान को पेश किया है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 997 रुपये रखी है और इसका मुकाबला एयरटेल, वोडाफोन और जियो के ऐसे ही प्लान्स से रहेगा. BSNL के 997 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 3GB डेटा और 180 दिनों के लिए रोज 100SMS मिलेगा. ये नया प्लान 10 नवंबर, 2019 से प्रभावी होगा.

Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट, देखें लिस्ट

Nokia के कुछ स्मार्टफोन्स पर Amazon और फ्लिपकार्ट पर छूट दी जा रही है. ग्राहक Nokia 9 PureView को 46,960 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. HMD ग्लोबल ने इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसी तरह फ्लिपकार्ट पर Nokia 8.1 के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 14,499 रुपये में हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement