Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग ने लॉन्च किया इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ Galaxy A8s

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी दिग्गज सैमसंग ने Infinity O डिस्प्ले के साथ Galaxy A8s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए होल दिया गया है. इसे इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी कहा जा रहा है. डिस्प्ले में न कोई नॉच है न ही कैमरे के लिए कोई स्पेस. इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
नए iPhone समेत Apple के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स

Amazon इंडिया ने ऐपल फेस्ट सेल का आयोजन किया है. जैसा की आप नाम से ही समझ सकते हैं. इस सेल में ग्राहकों को ऐपल के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल के दौरान जिन प्रोडक्ट्स पर डील्स दिए जा रहे हैं उनमें iPhones, MacBooks, iPads और Apple Watch का नाम शामिल है.

इन डिस्प्ले सेल्फी और 48MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन Honor View 20 पेश

चीनी टेक कंपनी हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Honor View 20 पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में तीन ऐसी टेक्नॉलजी है जो दूसरे किसी स्मार्टफोन में अब तक नहीं दी गई हैं.

Advertisement

अब इतना सस्ता हो गया शाओमी का ये स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

अपनी आक्रामक कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के चलते Xiaomi का Poco F1 पहले से ही एक दमदार स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने इसे और भी बेहतर बनाते हुए इसकी कीमत घटा दी है. खास बात ये है कि कटौती हमेशा के लिए की गई है. शाओमी की ओर से कीमतों में कटौती की जानकारी पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है.

बजट स्मार्टफोन Honor 8C की बिक्री शुरू, Realme U1 से टक्कर

Huawei के सब ब्रांड Honor के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 8C की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. ये स्मार्टफोन पहली बार सेल में आया है. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किय गया था. वहीं चीन में इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर में की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement