Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

मारुति सुजुकी Dzire का जलवा, कंपनी ने कहा- हर 2 मिनट में हुई 1 यूनिट की सेल

मारुति सुजुकी अपनी Dzire कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री भारत में लगभग 10 सालों से कर रही है और अब तक कंपनी ने इसके लगभग 19 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. 2018-2019 के बीच मारुति सुजुकी ने Dzire सब कॉम्पैक्ट सेडान की करीब 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें मंथली एवरेज 21,000 यूनिट्स है.

Advertisement

Amazon सेल: Apple डिवाइसेज पर मिल रही है 30,000 रुपये तक की छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ऐपल डेज की घोषणा की गई है. यगां बेस्ट सेलिंग ऐपल फोन्स पर स्पेशल डील्स दिए जा रहे हैं. साथ ही ऐपल फैन्स पॉपुलर ऐपल प्रोडक्ट्स जैसे- iPad, वॉच और Beats हेडफोन्स और ईयरफोन्स पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये सेल ऐमेजॉन पर 14 जून तक जारी है. सेल के दौरान ग्राहक iPhone मॉडलों पर 23,000 रुपये तक और MacBooks पर 30,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 6,500 रुपये तक की छूट, उठाएं फायदा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चार दिवसीय ऐमेजॉन फैब फोन फेस्ट का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 10 जून को हुई है और ये 3 जून तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत ऐमेजॉन की ओर से मोबाइल्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ये डिस्काउंट ऐपल, सैमसंग, हुआवे, वनप्लस और शाओमी जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही है. यहां हम आपको खासतौर पर शाओमी के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की लिस्ट दे रहे हैं.  

Advertisement

Kia ने जारी किया अपकमिंग SUV Seltos का ऑफिशियल टीजर, यहां देखें

Kia मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग SUV के लिए एक वीडियो टीजर जारी किया है. इस ऑफिशियल वीडियो में Kia Seltos का एक छोटा टीजर दिखाई दे रहा है. इस कार का ग्लोबल प्रीमियर 20 जून को रखा गया है.

सस्ता हुआ Nokia का ये स्मार्टफोन, 7,000 रुपये तक घटी कीमत, साथ हैं ये ऑफर्स

Nokia 8.1 की कीमत भारत में घटा दी गई है. कीमतों में कटौती 4GB और 6GB दोनों ही वेरिएंट्स में की गई है. घटी हुई कीमत में इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल नोकिया इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. Nokia 8.1 के बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत वास्तविक कीमत से 7,000 रुपये तक कम हो गई है. वहीं फोन के टॉप 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत में भी भारी कटौती हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement