Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

PICS: देखें कैसा है ऐपल पार्क में मौजूद स्टीव जॉब्स थिएटर

यहां हम आपको ऐपल ऑफिस के अंदर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. आपको बता दें इस ऑफिस को ऐपल पार्क भी कहा जाता है. इस ऑफिस की खास बात ये है कि इसे स्पेसशिप की तरह आकार दिया गया है. ये ऑफिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफिसेज में से एक है.

Advertisement

Skoda की ये SUV 1 लाख रुपये तक सस्ती, 30 नवंबर तक ऑफर

Skoda इंडिया ने अपनी Kodiaq SUV के एंट्री-लेवल Style वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये तक घटा दी है. इस फ्लैगशिप SUV की कीमत पहले 34.83 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत घटकर 33.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) हो गई है. आपको बता दें ये नई कीमत इस त्योहारी सीजन के लिए ही है. यानी कीमत में कटौती सीमित समय के लिए ऑफर के तौर पर की गई है.

रॉयल एनफील्ड Thunderbird 350X ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने Thunderbird 350X ABS मॉडल को पेश कर दिया है. Royal Enfield Thunderbird 350X ABS की कीमत भारत में 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है.

Honor के इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर, पाएं 8 हजार तक की छूट

Advertisement

Huawei के सब ब्रांड Honor ने शुक्रवार को ये घोषणा की कि कंपनी ने भारत में Honor 9 Lite, Honor 7S, Honor 9i और Honor 10 पर अपने ऑफर्स को कुछ और दिनों के लिए जारी रखा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद जारी रखने का फैसला किया गया है.

Samsung ने पेश किया नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core

ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने Galaxy J4 सीरीज को विस्तार देना चाह रहा है. इस सीरीज के एक नए एंड्रॉयड-गो बेस्ड स्मार्टफोन Galaxy J4 Core को ब्राजील में ऑनलाइन लिस्ट किया गया है. हालांकि इस लिस्टिंग में कुछ एरर भी है. दरअसल इस ई-स्टोर में स्मार्टफोन को आउट-ऑफ-स्टॉक बताया गया है. इसके बावजूद लिस्टिंग लाइव है और यहां स्मार्टफोन की डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सारी जानकारियां मौजूद हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement