Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक ने लॉन्च किया ये खास वीडियो ऐप, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

फेसबुक ने एक वीडियो ऐप 'Lasso' लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स स्पेशल इफेक्ट और फिल्टर्स के साथ शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

रूस, अमेरिका और चीन जैसे देशों से भारत पर हुए 4.36 लाख साइबर अटैक

देश को 2018 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा साइबर हमले रूस, अमेरिका, चीन और नीदरलैंड जैसे देशों की ओर से झेलने पड़े हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी एफ-सिक्योर के मुताबिक जनवरी-जून 2018 में इस तरह की 4.36 लाख से ज्यादा घटनाएं हुईं.

टोयोटा Fortuner TRD Sportivo 2 हुई पेश, जानें खास बातें

टोयोटा ने अपनी Fortuner TRD Sportivo के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है. इस नए वर्जन का नाम TRD Sportivo 2 रखा गया है. इसे थाईलैंड में साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इस अपडेटेड मॉडल में एक्सटीरियर में ही काफी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं.

Xiaomi ने भारत में इन प्रोडक्ट्स की बढ़ाई कीमत, देखें लिस्ट

शाओमी इंडिया ने शनिवार को अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इन प्रोडक्ट्स में Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन, कुछ टीवी मॉडल और पावरबैंक मॉडलों का नाम शामिल है. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट (इस साल की शुरुआत से अब तक 15 प्रतिशत गिरावट) को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

Bose QC 30 रिव्यू: लंबी बैटरी वाला बेस्ट नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन

अगर आप नेकबैंड स्टाइल वाला हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में ढेरों ऑप्शन हैं. इन ढेरों ऑप्शन्स की लिस्ट में ऑडियो दिग्गज BOSE का भी एक वायरलेस नेकबैंड हेडफोन बाजार में मौजूद है. इसे गाने सुनने और कॉल करने के लिए बनाया गया है. ये एक नॉयस कैंसिलेशन हेडफोन है. आपको बता दें बोस अपने प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement