Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Nokia 6.2 भारत में लॉन्च, कीमत 15,999 रुपये

HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 6.2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने IFA 2019 के दौरान  Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को पेश किया था. भारत में पिछले महीने Nokia 7.2 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने Nokia 6.2 को भी भारतीय बाजार में उतारा है. भारत में इस डिवाइस की लॉन्चिंग का टीजर सबसे पहले Amazon ने जारी किया था और अब इसे कीमत के साथ लिस्ट भी कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Nokia 7.2 के मुकाबले थोड़ा सस्ता है.

Advertisement

Realme की फेस्टिव सेल, 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें स्मार्टफोन्स

Realme ने इस महीने पॉपुलर रियलमी स्मार्टफोन्स पर अपने फेस्टिव सीजन सेल को एक्सटेंड किया है. इस सेल की शुरुआत शनिवार 12 अक्टूबर से होगी और ये सेल 16 अक्टूबर, 2019 को खत्म होगी. इस सेल के दौरान Realme 5, Realme 5 Pro, Realme 3, Realme 3 Pro, Realme X और Realme C2 जैसे स्मार्टफोन्स को आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Jio के समर्थन में आए यूजर, ऑनलाइन याचिका डाल ट्राई से मांगा समाधान

इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी IUC के चलते जियो ने 9 अक्टूबर को ऑफ नेट फ्री कॉलिंग को खत्म करने का फैसला किया है. ऐसे में अब जब IUC का बोझ ग्राहकों के हिस्से आया तो उन्होंने जियो का समर्थन करते हुए ट्राई से जल्द से जल्द इसका समाधान मांगा है. जियो के ग्राहकों ने ट्राई तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए ऑनलाइन याचिका दायर की है.

Advertisement

Redmi Note 8 Pro के साथ भारतीय शाओमी यूजर्स को मिल सकता है सरप्राइज

शाओमी भारत में 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro लॉन्च कर रही है. कंपनी ने हाल ही में बैक टु बैक दो स्मार्टफोन्स – Redmi 8A और Redmi 8 लॉन्च किए हैं. Redmi Note 8 Pro को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब ये भारत आ रहा है.

Google Pixel 4, Pixel 4 XL की तस्वीर सहित ये जानकारियां हुईं लीक

जून में Google ने सबसे पहले खुद ही Pixel 4 की तस्वीर जारी कर दी. ये तस्वीर एक कथित लीक के बाद आई. तब से अब तक Pixel 4 सीरीज की जितनी तस्वीरें लीक हुई हैं, शायद ही इस साल किसी दूसरे स्मार्टफोन लॉन्च से पहले उसकी इतनी तस्वीर ली हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement