Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Galaxy M20, Galaxy M30 के लिए आया Android 10 का अपडेट

Samsung Galaxy M20 और M30 भारत में काफी पॉपुलर रहे हैं. इनकी बिक्री भी अच्छी हुई है और दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेग्मेंट के हैं. इन स्मार्टफोन्स में अब Android 10 का अपडेट दिया जा रहा है. ये एक तरह से सरप्राइज की तरह है कि क्योंकि इनमें अगले महीने अपडेट आना था.

Advertisement

Mercedes और Audi से भी महंगा Apple Mac Pro, जानें क्या है खास

ऐपल का नया कंप्यूटर मर्सेडीज़, बीएमडब्लू और ऑडी कार से भी महंगा है. अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने अपने पावरफुल कंप्यूटर Mac Pro 2019 की बिक्री शुरू कर दी है. इसे कंपनी ने अमेरिका में ही तैयार किया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 52,599 डॉलर (लगभग 37.15 लाख रुपये) है.

डेटिंग साइट के चक्कर में इस शख्स ने गंवाए 73.5 लाख रुपये

नवी मुंबई की खारघर पुलिस टीम ने कोलकाता के एक फेक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला और एक ट्रांसजेंडर भी है. इन्हें खारघर में एक 65 वर्षीय शख्स को एक डेटिंग साइट साइट का मेंबरशिप ऑफर कर 73.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

Windows कंप्यूटर से कर सकेंगे कॉलिंग, माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया नया फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. Windows Insider प्रोग्राम के तहत इस ऐप की टेस्टिंग पहले से चल रही थी. अब आप भी इस ऐप के जरिए आप Windows कंप्यूटर से कॉलिंग कर सकेंगे. कॉल रिसीव भी कर पाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट के Your Phone ऐप में कॉलिंग के अलावा भी और कई फीचर्स दिए गए हैं जो मोबाइल से Windows कंप्यूटर को सिंक करने में मदद करेंगे.

Twitter पर आया ये दिलचस्प फीचर, इसे यूज करना है आसान

Twitter पर Gif काफी यूज किए जाते हैं और इसलिए कंपनी ने एक तरह से ट्विटर पर Gif का विस्तार किया है. दरअसल अब आप लाइव फोटोज को सीधे ट्विटर पर ही Gif इमेज में तब्दील कर सकेंगे. सबसे पहले आईफोन में लाइव फोटोज की शुरुआत हुई थी, लेकिन अब दूसरी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स में लाइव फोटोज का फीचर देती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement