Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung Galaxy S20-S20+ लॉन्च, जानें इनके सारे स्पेसिफिकेशन्स

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपने S सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स- Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च किया है. इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में 120Hz डिस्प्ले, 5G, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ इंप्रूव्ड कैमरा, बड़ी बैटरी और पतले बेजल्स के साथ नया डिजाइन दिया गया है. Galaxy S20 और S20+ सीधे तौर पर Galaxy S10 और Galaxy S10+ के ही अपग्रेड हैं. वहीं Galaxy S20 Ultra 108MP रियर कैमरे के साथ नया एडिशन है.

Advertisement

FASTag के लिए अब नहीं देना होगा पैसा, इस तरीके से फ्री पाएं

अगर आपके पास कार है तो मुमकिन है आप फास्टैग लेने की सोच रहे होंगे या फिर खरीद लिया होगा. अगर आपने अब तक Fastag नहीं लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Vodafone के 129 रुपये के प्लान के साथ अब मिलेगा ज्यादा फायदा

वोडाफोन लगातार अपने टैरिफ प्लान्स में कुछ बदलाव कर रहा है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने 555 रुपये और 499 रुपये के प्लान्स में बदलाव किए थे. अब 129 रुपये के प्लान में बदलाव किया गया है.

28 फरवरी से Windows 10 में नहीं चलेगा Facebook ऐप, ये है वजह

Winodws 10 के लिए काफी पहले फेसबुक ने ऐप लॉन्च किया था. लेकिन शायद अब ये आपके लिए उपलब्ध न रहे. एक यूजर को फेसबुक की तरफ से ईमेल मिला है जिसमें जानकारी दी गई है कि 28 फरवरी 2020 से ये ऐप काम करना बंद कर देगा.

Advertisement

ये है 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला सैमसंग Galaxy S20 Ultra, जानें इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्को ने नए Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Galaxy S20, S20 Plus और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. हम यहां Galaxy S20 Ultra के बारे में विस्तार से बात करेंगे. इस स्मार्टफोन में रेगुलर galaxy S20 सीरीज की तुलना में काफी हेवी सेटअप दिया गया है. इसमें अपडेटेड कैमरा सेअटप और इंप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 108MP कैमरा है जो 9-in-1 पिक्सल बिनिंग का इस्तेमाल करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement