Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Android यूजर्स के लिए WhatsApp में आया ये खास फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की शुरुआत की थी. पहले कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेस आईडी का सपोर्ट दिया. अब कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी इसी तरह का फीचर लाने की तैयारी में है.

Advertisement

BSNL के इस प्लान में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा, जानिए क्या है खास

कल यानी सोमवार को ही रिलायंस जियो ने अपने JioFiber के कमर्शियल लॉन्चिंग की घोषणा की और बताया कि 5 सितंबर से इसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस बीच BSNL ने ब्रॉडबैंड और मोबाइल बेनिफिट के साथ अपना एक बंडल प्लान लॉन्च किया है. BSNL ने अपने पोर्टल पर 'BBG कॉम्बो ULD फैमिली 1199' प्लान के लिए एक डेडीकेटेड वेबपेज होस्ट किया है.

21 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi Mi A3, ये होगा खास

Xiaomi भारत में एक नए स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार है. 21 अगस्त को कंपनी ने दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया है. इस दौरान कंपनी Mi A3 लॉन्च करेगी. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत अब आ रहा है.

Advertisement

यहां जानें क्या है Jio की नई Postpaid Plus सेवा

रिलायंस के 42वें AGM इवेंट का सारा फोकस जियो फाइबर सर्विस पर रहा. इसमें ब्रॉडबैंड सर्विस, सेट टॉप बॉक्स और लैंडलाइन कनेक्शन शामिल रहे. लेकिन इस बीच एक नई सर्विस जिस पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं गया वो है जियो पोस्टपेड प्लस सर्विस. जियो का ज्यादातर फोकस प्रीपेड सेवाओं पर रहता है लेकिन अब रिलायंस इस नई सेवा के जरिए पोस्टपेड सेवाओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. फिलहाल जियो पोस्टपेड प्लस सर्विस को लेकर ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है, लेकिन खास जानकारियां जरूर साझा की गईं हैं.

Samsung ने पेश किया बजट स्मार्टफोन Galaxy A10 का अपग्रेड 'S'

काफी दिनों तक लीक्स में सामने आने के बाद सैमसंग ने आखिरकार अपने Galaxy A10s स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर से पेश कर दिया है. ये नया मॉडल कंपनी के Galaxy A-सीरीज का हिस्सा है. Galaxy A10s को सैमसंग Galaxy A10 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. A10 को भारत में इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. इस नए फोन में इनफिनिटी-V डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में डेप्थ एक्शन और आर्टिस्टिक इफेक्ट जैसे फीचर्स को भी ऐड किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement