Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

16 मार्च को भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगा Xiaomi, जानें क्या हो सकता है?

Xiaomi इंडिया ने भारत में एक नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. इस प्रोडक्ट को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वायरलेस चार्जर या एक वायरलेस चार्जिंग पावर बैंक होगा. कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक शॉर्ट वीडियो और #कटदकॉर्ड के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया है और यहां रिलीज डेट 16 मार्च को बताया गया है. वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन पोस्ट को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वायरलेस चार्जर या वायरलेस चार्जिंग वाला पावर बैंक हो सकता है.

Advertisement

CORONA मैप्स के जरिए हैकर्स बना रहे निशाना, कार्ड डीटेल्स हो सकती हैं चोरी

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में एक तरह से हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन रहे हैं. लेकिन हैकर्स इसका फायदा यूजर्स के क्रेडिट कार्ड डीटेल्स जैसी जानकारियां चुराने के लिए भी कर रहे हैं.

16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Nubia Red Magic 5G, पढ़ें क्या है इसमें खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर Nubia ने एक नया गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इसे कंपनी ने हैकर ब्लैक, मार्सरेड और साइबर नियॉन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.

Realme Band Review: जानिए कैसा है कंपनी का पहला फिटनेस ट्रैकर?

Realme ने 6 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही अपने नए रियलमी बैंड की भी लॉन्चिंग की है. ये कंपनी का पहला फिटनेस बैंड है. हमनें इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. रियलमी ने जब से स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखा है, तब से कंपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन लाई है. इसी तरह कंपनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स भी कीमत के लिहाज से काफी अच्छे रहे हैं. कंपनी अपने फिटनेस बैंड की कीमत 1,499 रुपये रखी है, जोकि काफी आक्रामक है. लेकिन क्या कंपनी वही करिश्मा अपने फिटनेस बैंड के साथ भी दोहरा पाने में कामयाब रही है?

Advertisement

इस दिन होगी Realme 6i की लॉन्चिंग, होगा Helio G80 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन

Realme 6 और Realme 6 Pro के बाद अब कंपनी Realme 6i को लॉन्च करने की तैयारी में है. Realme 6 सीरीज के इस नए स्मार्टफोन की अब लॉन्च डेट भी सामने आ गई है. इसे हाल ही में गीकबेंच और FCC में स्पॉट किया गया था. Realme 6i की लॉन्चिंग 17 मार्च को की जाएगी और इसे म्यांमार में लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement