Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

क्या आपकी WhatsApp चैट हिस्ट्री अपने आप हो जाएगी डिलीट?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में बड़ा बदलाव हो रहा है. अगस्त में हमने आपको बताया था कि कंपनी ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके तहत गूगल ड्राइव में वॉट्सऐप के चैट्स बैकअप डिफॉल्ट तौर पर दिया जाएगा.

Advertisement

अगले iPhone में नॉच की जगह हो सकता है होल!

ऐपल ने iPhone X के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री में डिस्प्ले नॉच का ट्रेंड सेट किया है. अब शायद आने वाले समय में Apple iPhone की डिस्प्ले में होल देखने को मिलेगा. दरअसल बेजल कम करने के लिए होल इन डिस्प्ले दिया जा सकता है. बेजल कम से कम रखने के लिए नॉच आया, जबकि किसी स्मार्टफोन में स्लाइडर कैमरा भी दिया गया.

भारत में 6 लाख के अंदर खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 ऑटोमैटिक कार

भारतीय शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के चलते ज्यादातर लोग अब मैनुअल की तुलना में ऑटोमैटिक कारों की तरफ बढ़ रहे हैं. एक तरफ जहां प्रीमियम हैचबैक जैसे मारुति सुजुकी Baleno, Hyundai i20 और Volkswagen Polo GT TSI में CVT, टॉर्क कनवर्टर और डुअल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, तो दूसरी तरफ यदि आप किफायती ऑटोमैटिक कार देख रहे हैं तो केवल AMT ही आपके लिए ऑप्शन है. ऐसे में हम आपको यहां 5 बेस्ट AMT या ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट बता रहें हैं जिन्हें आप 6 लाख रुपये के अंदर खरीद सकते हैं.

Advertisement

महिंद्रा Scorpio का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

महिंद्रा Scorpio के एक नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया गया है. इस नए S9 वेरिएंट को टॉप स्पेसिफिकेशन वाले S11 ट्रिम के नीचे रखा गया है. इस नए वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स और इक्विपमेंट दिए गए हैं.

Fortuner से मुकाबला करेगी महिंद्रा की Alturas G4, बुकिंग शुरू

महिंद्रा ने अपनी जल्द आने वाली Alturas G4 SUV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. Alturas G4 को भारतीय बाजार में 24 नवंबर को उतारा जाएगा. महिंद्रा की ओर से ये साल की दूसरी बड़ी लॉन्चिंग होगी. इससे पहले कंपनी ने Marazzo को लॉन्च किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement