Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में 29 मई से शुरू होगी OnePlus 8-8 Pro की सेल, जानें ऑफर्स

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री भारत में 29 मई से शुरू होने जा रही है. आमतौर पर नए वनप्लस स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च के तुरंत बाद उपलब्ध करा दिया जाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि, कंपनी ने अपने रेड केबल क्लब कम्यूनिटी प्रोग्राम के जरिए ये घोषणा कर दी है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री भारत में 29 मई से शुरू की जाएगी. ऐमेजॉन में ये दोनों स्मार्टफोन्स पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement

Realme वॉच का आया टीजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

Realme अपनी पहली स्मार्टवॉच को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट में अपकमिंग रियलमी वॉच का टीजर जारी किया है. इस टीजर में लिखा गया है- 'रियलमी वॉच, सी यू सून'. इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि इस प्रोडक्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. नई रियलमी वॉच कंपनी के फिटनेस ट्रैकिंग रियलमी बैंड के साथ उपलब्ध होगा.

Huawei GT2e स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, कीमत 11990 रुपये, जानें फीचर्स

Huawei की नई स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च कर दी गई है. Huawei GT2e की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को 15 मई से खरीदा जा सकता है. 28 मई तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर मिलेगा.

Advertisement

FB से डेटा मांगने में भारत सरकार नंबर-2, 2019 में मांगा 40 हजार लोगों का डेटा

फेसबुक से यूजर डेटा की मांग में 9.5% की ग्लोबल बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ये डेटा जुलाई से दिसंबर 2019 का है अमेरिका के बाद फेसबुक से यूजर डेटा मांगने में भारत सरकार दूसरे नंबर पर है.

Flipkart पर इस दिन शुरू होगी 'सस्ते' iPhone SE 2020 की सेल

iPhone SE 2020 की सेल की तारीख का खुलासा फ्लिपकार्ट पर कर दिया गया है. ऐपल के इस नए किफायती iPhone की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 20 मई को दोपहर 12 बजे से होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement