Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा Realme 5s, होंगी ये खूबियां

Realme 5s को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के बारे में जानकारियां दे रही है. ये जानकारियां फ्लिपकार्ट टीजर पेज के जरिए दी जा रही हैं. हालिया टीजर से ये जानकारी मिली है कि Realme 5s वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा. पहले फ्लिपकार्ट टीजर में फोन का केवल बैक पोर्शन ही दिखाया गया था, हालांकि अब यहां फोन के फ्रंट पोर्शन को भी शोकेस किया गया है. नए टीजर से ये साफ है कि Realme 5s में Realme 5 और Realme 5 Pro की तरह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा.

Advertisement

Nokia 7.2 Review: क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

एचएमडी ग्लोबल ने सितंबर में Nokia 7.2 लॉन्च किया है. भारत में ये स्मार्टफोन उपलब्ध है. हमने इस स्मार्टफोन का रिव्यू किया है और आपको बताते हैं कि इस कीमत पर क्या ये स्मार्टफोन आपके लिए फायदे का सौदा होगा या नहीं.

Motorola का फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 2019 हुआ लॉन्च, कीमत 1 लाख से ज्यादा

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Motorola Razr (2019) को लॉन्च कर दिया गया है. लेनोवो के स्मावित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड ने गुरूवार को लॉस एंजेलिस में एक प्रेस इवेंट में अपने लीजेंडरी फ्लिप फोन को फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया. इसे Motorola Razr नाम से उतारा गया गया है. इस नए स्मार्टफोन में फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है. मोटोरोला ने फ्रंट में एक सेकेंडरी स्क्रीन को भी ऐड किया है. इसे कंपनी ने क्विक व्यू एक्सटरनल डिस्प्ले कहा है. यहां नोटिफिकेशन, म्यूजिक और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स का फास्ट ऐक्सेस मिलेगा.

Advertisement

16-इंच डिस्प्ले के साथ नया ऐपल MacBook Pro लॉन्च, जानें कीमत

Apple ने MacBook लाइनअप को रिफ्रेश करते हुए बेहतर की-बोर्ड और बड़े 16-इंच स्क्रीन के साथ नए ऐपल MacBook Pro को लॉन्च कर दिया गया है. इसे फोर्स टच ट्रैकपैड, टच ID सेंसर और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था. नए MacBook Pro की कीमत भारत में 199,990 रुपये रखी गई है.

इंतजार खत्म, ये है WhatsApp का डार्क मोड फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में डार्क मोड आने वाला है, इस तरह की खबरें काफी पहले से चल रही हैं. अब एक  फोटो लीक हुआ है जिसमें WhatsApp का डार्क मोड देखा जा सकता है. हालांकि ये iPhone के लिए है. कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement