Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में इस दिन लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की नई Ertiga

भारत की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई Ertiga को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपनी अपडेटेड MPV की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर पिछले कुछ समय से कर रही है और अब आखिरकार इस अपडेटेड कार की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है.

Advertisement

Bose के नए स्मार्ट स्पीकर्स में जानें क्या कुछ है खास

Bose ने भारत में अपने नए वायरलेस स्मार्ट स्पीकर (Bose Home Speaker 500) और दो स्मार्ट साउंडबार (Bose Soundbar 500 और Soundbar 700) को लॉन्च कर दिया है. इन नए प्रोडक्ट्स को अमेजन अलेक्सा के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने वादा किया है कि भविष्य में इनमें गूगल असिस्टेंट और एयरप्ले 2 जैसे वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

Paytm Mall: 49 हजार से भी कम में मिल रहा है iPhone X

जैसे ही इस साल ऐपल ने अपने नए iPhone की रेंज को पेश किया था, कंपनी ने वैसी ही अपने पुराने iPhone मॉडलों की कीमतों में कटौती कर दी थी. अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम पर चल रहे दशहरा फेस्टिव सेल ऑफर के तहत 2017 में लॉन्च हुए iPhone X को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

125cc वाली Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar लॉन्च!

Bajaj Pulsar NS125 को पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत PLN 7,999 (लगभग 1.59 लाख रुपये) (एक्स-शोरूम) रखी है. उम्मीद है कि नई Pulsar NS125 को अगले साल भारत में 60,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उतारा जा सकता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में Honda CB Shine SP और Hero Glamour जैसी बाइक्स से रहेगा.

फेस्टिव सेल: Xiaomi ने 2.5 दिन में बेचे 25 लाख प्रोडक्ट्स

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने दावा किया है कि कंपनी ने 2.5 दिन से कम में 25 लाख प्रोडक्ट्स बेचे हैं. कंपनी के मुताबिक ये रिकॉर्ड तोड़ बिक्री 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से लेकर 11 अक्टूबर शाम 7 बजे तक हुई है. शाओमी को जो प्रोडक्ट्स बिके हैं इनमें स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, मी बैंड 3, पावर बैंक, इयरफोन्स, मी राउटर्स और दूसरे शाओमी के ऐक्सेसरीज शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement