Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB हैकिंग से आपका अकाउंट प्रभावित है या नहीं, ऐसे जानें

पिछले महीने फेसबुक पर इतिहास की सबसे बड़ी हैकिंग हुई. इस दौरान 29 मिलियन लोगों का डेटा ब्रीच हुआ. अब कंपनी ने यह बताया है कि इस हैकिंग में किस तरह की जानकारियां ऐक्सेस की गईं थीं. इसमें यूजर नेम और कॉन्टैक्ट इन्फो थे. हालांकि कई मामलों में पर्सनल डीटेल्स जैसे लोकेशन, धर्म और इसी तरह की जानकारियां शामिल हैं.

Advertisement

त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme

टाटा मोटर्स ने अपनी Safari Storme SUV को 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया है. Tata Safari Storme का टॉप-स्पेक VX वेरिएंट अब 17-इंच अलॉय व्हील के साथ आएगा. वहीं LX और EX ट्रिम्स में अभी भी 16-इंच अलॉय व्हील्स ही दिए जाएंगे.

WhatsApp डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है

दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के मौजूदा फीचर में एक बड़ा बदलाव हुआ है. कंपनी ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टाइम लिमिट बढ़ा दी है. आपको पता होगा कि इस फीचर के तहत यूजर्स भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं.

Netflix, अमेजन प्राइम के 'असंस्कारी' कॉन्टेंट पर रोक की मांग, हाईकोर्ट में PIL

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ऑनलाइन टीवी और फिल्म प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली सामग्री को रेगुलेट करने की मांग उठी है. इस बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है.

Advertisement

JBL Endurance Jump Review: स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेस्ट

JBL ने हाल ही में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए अपने नए Endurance Jump वायरलेस ईयरफोन को लॉन्च किया था. यहां जानें इस प्रोडक्ट का रिव्यू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement