Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook और Reliance मिल कर ला सकते हैं सुपर ऐप, ये होगी खासियत

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिकी टेक कंपनी फेसबुक मिल कर एक नया ऐप लॉन्च कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और रिलायंस एक ऐसा ऐप डेवेल करने की तैयारी में हैं जिससे कई काम हो सकें.

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर बना कर जीत सकते हैं 2.4 करोड़ रुपये, सरकार दे रही मौका

भारत सरकार चाहती है कि Zoom जैसा वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म भारतीय कंपनियां बनाएं और इसके लिए उन्हें फंड किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं जिसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक है.

iPhone SE 2020 लॉन्च के साथ ऐपल ने बंद की iPhone 8 सीरीज की बिक्री

Apple iPhone SE 2020 लॉन्च कर दिया गया है. इस लॉन्च के साथ ही Apple की तरफ से iPhone 8 और iPhone 8 Plus की बिक्री बंद कर दी जाएगी. इसे कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है.

भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं Realme के नए स्मार्ट TV मॉडल्स

Realme ने इस साल की शुरुआत में फिटनेस बैंड सेगमेंट में कदम रखा और अब कंपनी होम इंटरटेनमेंट स्पेस में उतरने की तैयारी कर रही है. ब्लूटूथ SIG पर दो नए रियलमी LED TV वेरिएंट्स को स्पॉट किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि जल्द ही नए टीवी मॉडल्स की लॉन्चिंग की जा सकती है.

Advertisement

Nokia के अगले फ्लैगशिप में मिल सकता है 120Hz डिस्प्ले और 108MP कैमरा

चर्चा है कि Nokia 9.3 PureView, Nokia 9 PureView का अपग्रेड होने वाला है. अब एक नई लीक के हवाले से ये जानकारी मिली है कि HMD ग्लोबल के इस अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले और 108MP का कैमरा दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक अपकमिंग फ्लैगशिप में 9 PureView की तरह रियर सेंसर मिलेंगे. इनमें से एक सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement