
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp में आ रहा है ये बेहद जरूरी फीचर, प्राइवेसी के लिए खास
दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार इंप्रूव कर रहा है. अब एक फीचर ऐसा आ सकता है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर आ रहा है.
वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 16 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान को कंपनी ने 'फिल्मी रिचार्ज' नाम दिया है. कंपनी का ये प्लान खासतौर पर डेटा के लिए उतारा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे. वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद वोडाफोन पहले से ज्यादा आक्रामक प्लान्स उतार रहा है.
Hyundai की Venue SUV से कल उठेगा पर्दा, भारत समेत न्यूयॉर्क में होगी पेश
ऑटो दिग्गज कंपनी Hyundai भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित SUV Venue को कल यानी 17 अप्रैल को शोकेस करने जा रही है. साथ ही इस SUV को कल ही न्यूयॉर्क में भी शोकेस किया जाएगा. इस SUV की आधिकारिक लॉन्चिंग भारत में इस साल मई में होगी. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग से पहले ही बाजार में इसकी काफी चर्चा है.Galaxy A70, A80 अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, ये होंगी कीमतें
सैमसंग ने हाल ही में रोटेटिंग कैमरे के साथ Galaxy A80 लॉन्च किया है. अगले हफ्ते इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है. इस कैमरे का फायदा ये है कि इसे रियर और सेल्फी दोनों कैमरे की तरह यूज कर सकते हैं. इस रोटेटिंग कैमरे में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये पॉप अप सेल्फी कैमरा जैसा ही है. हालांकि पॉप अप सेल्फी कैमरे के मुकाबले ये जल्दी बाहर आता है.
Amazon पर स्मार्टफोन-लैपटॉप समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर 70% तक छूट
अर्थ डे 2019 को सेलिब्रेट करने के लिए खासतौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने अर्थ वीक सेल का आयोजन किया है. ये सेल आज यानी 16 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल यानी अर्थ डे वाले दिन तक जारी रहेगी. इस दौरान रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स पर 200 से ज्यादा डील्स दिए जाएंगे. इसमें रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स, हेडफोन्, लैपटॉप्स और ऐक्सेसरीज समेत कई और प्रोडक्ट्स शामिल हैं. ये प्रोडक्ट्स ना केवल आपके पैसे बचाएंगे, बल्कि आप प्लेनेट को बचाने में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे.