Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp Tip: जानें कौन सा चैट आपका सबसे ज्यादा स्टोरेज खाता है

एक समय था जब लोग डिजिटल कन्वर्सेशन के लिए केवल टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेते थे. तब लोगों को मैसेज पैक्स लेने की भी जरूरत होती थी. स्माइली भेजने के लिए भी की-पैड ही काम आता था. तब मैसेज भी काफी आसान होते थे. मल्टीमीडिया मैसेज तेजी से भेजना से किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन बाद में वॉट्सऐप जैसे चैट ऐप्स आए और खासकर वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के लोगों के स्मार्टफोन्स में जगह बना ली.

Advertisement

Amazon पर Huawei की होली सेल, ये हैं टॉप डील्स

देश में होली का दिन नजदीक आ रहा है, लोग होली खेलने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच बड़ी टेक कंपनियां भी होली के खास मौके पर अपने सेल का आयोजन कर रही हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने 'हुआवे कलरफुल सेल' की घोषणा की है. इस सेल के दौरान कंपनियां प्रीमियम और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स-वियरेबल्स पर ऑफर्स दिया जा रहा है. हुआवे दुनिया की तीन बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. अब कंपनी भारतीय बाजार में भी टॉप 5 अपनी जगह बनाना चाह रही है.

Idea के ग्राहकों को इन प्लान्स में फ्री मिलेगा Amazon प्राइम

Vodafone Idea अपने पोस्टपेड प्लान्स को कई नए सर्विसेज जोड़कर ग्राहकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं. अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि आइडिया निरवाना पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स 999 रुपये वाला अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए पा सकेंगे. आइडिया निरवाना पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम रीडिंग, फास्ट शिपिंग और एक्सक्लूजिव डील्स पर अर्ली ऐक्सेस जैसी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

Advertisement

Xiaomi का 49-इंच वाला स्मार्ट TV हुआ पहले से सस्ता, ये है नई कीमत

शाओमी ने भारत में Mi TV 4A Pro 49 की कीमत घटा दी है. कीमतों में कटौती के बाद एंड्रॉयड बेस्ड Mi टीवी मॉडल की कीमत 29,999 रुपये हो गई है. यानी इस टीवी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत में ग्राहक इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इससे पहले शाओमी ने सैमसंग के नए 4K UHD स्मार्ट टीवी रेंज से मुकाबले में Mi TV 4 Pro 55-इंच की भी कीमत घटाई थी.

मिलीं Poco F1 Lite की जानकारियां, 10 हजार हो सकती है कीमत

भारत में Poco F1 अभी भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जो 20,000 रुपये के अंदर मौजूद है. फिलहाल चर्चा में Poco F2 की हो रही है. लेकिन इससे भी पहले अब सुर्खियों में Poco F1 Lite है. ऐसे में माना जा सकता है कि Poco F2 काफी देर बाद लॉन्च होगा. पॉपुलर टिप्सटर Slashleaks ने  पोको F1 लाइट के बारे में कुछ जानकारियां साझा की हैं. कथित पोको F1 लाइट को गीकबेंच पर देखा गया है और इसके कुछ फीचर्स बाहर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement