Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Samsung Galaxy A21s लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन शुक्रवार को लंदन में लॉन्च किया गया. इससे पहले कुछ लीक्स में इस फोन को देखा गया था. इस स्मार्टफोन में सैमसंग ने इनफिनिटी-O डिस्प्ले, एक क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी है. शुरुआत में इसे UK में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद भारत में समेत दूसरे बाजारों में भी इसकी बिक्री की जाएगी.

Advertisement
क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 25 मई को लॉन्च होगा Realme X50 Pro प्लेयर एडिशन

रियलमी द्वारा इस हफ्ते ‘Blade Runner’ नाम से टीज किए गए फोन का आधिकारिक नाम Realme X50 Pro Player Edition होगा. इस हैंडसेट को चीन में 7 दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ 25 मई को लॉन्च किया जाएगा. इन 7 प्रोडक्ट्स में TWS ईयरबड्स और पावर बैंक भी शामिल होंगे.

फेसबुक के मालिक जकरबर्ग ने पत्नी से लिया हेयरकट, कहा- लॉकडाउन में ये न्यू नॉर्मल

कोरोना लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में हैं. साथ ही ऐसे समय में किसी भी संभावित संक्रमण से बचने के लिए आम लोग तो आम लोग सेलिब्रिटिज भी अपना काम खुद ही कर रहे हैं. सेलिब्रिटिज इन सब कामों के बारे में पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से दुनिया के ज्यादातर हिस्सो में सैलून और स्पा वगैरह भी बंद हैं, क्योंकि इनसे संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. ऐसे में लोग हेयर कट भी घरों में ही ले रहे हैं. ऐसी ही एक फोटो फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट की है.

Advertisement

Realme के ये दो बजट स्मार्टफोन्स अब हुए महंगे, जानें नई कीमतें

Realme C2 और C3 अपनी लॉन्चिंग के समय से ही भारत में कंपनी के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन्स हैं. इब इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है. 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि भारत में इन हैंडसेट्स की कीमत ऑफलाइन मार्केट में बढ़ा दी गई है.

Airtel यूजर्स उठायें फायदा, इस प्रीपेड प्लान में मिल रहा डबल डेटा

Airtel 98 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में डेटा बेनिफिट्स को डबल कर दिया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 12GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. पहले टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा इस प्लान में 6GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement