Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp के सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब आया ये खास फीचर

iPhone के लिए वॉट्सऐप में हाल ही में ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए एक नया बटन दिया गया था. इस फीचर को लेटेस्ट वॉट्सऐप स्टेबल वर्जन 2.18.380 के जरिए रोलआउट किया जा रहा है. इस बीच वॉट्सऐप की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स को भी एक नया फीचर दिया जा रहा है. एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में PiP फीचर आने जा रहा है.

Advertisement

Fossil की 7 नई टचस्क्रीन स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

ग्लोबाल लाइफस्टाइल एक्सेसरीज दिग्गज Fossil ग्रुप ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने 6 ब्रांड के तहत 7 नई टचस्क्रीन स्मार्टवॉच को लॉन्च किया. इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 19,995 रुपये है.

स्मार्टफोन न यूज करने पर मिलेगा 72 लाख का इनाम

मोबाइल फोन अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दिन भर में कई घंटे स्मार्टफोन पर बिताए जा रहे हैं. कोकाकोला की एक कंपनी विटामिन वॉटर ने फोन न यूज करने पर ईनाम देने का ऐलान किया है. ये कंपनी 1 लाख डॉलर यानी लगभग 72 लाख रुपये तक का ईनाम दे सकती है.

ऑनलाइन गेम में की चीटिंग तो इस देश में हो सकती है जेल

बड़े-बड़े छोटे अपराधों पर लोगों जेल जाते अक्सर सुना होगा, लेकिन एक देश ऐसा भी है जैसा गेम चीटिंग करने पर भी जेल जाना पड़ सकता है और यदि आप जेल नहीं जाना चाहते तो आपको इसके लिए फाइन देना होगा. फाइन की रकम भी कितनी है जान लिजिए. ये रकम है $18,000 या करीब 13 लाख रुपये.

Advertisement

13 साल का भारतीय किशोर दुबई में बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक

13 साल की उम्र में जहां आम लोग स्कूल पढ़ाई कर रहे होते हैं या होमवर्क के बोझ तले दबे होते हैं. वहीं दुबई में रहने वाला एक भारतीय किशोर महज 13 साल की उम्र में ही एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. टेक्नोलॉजी के इस नन्हे जादूगर ने 9 साल की उम्र में ही पहला ऐप बना लिया था. इस जादूगर का नाम है आदित्यन राजेश और इनका ताल्लुक केरल से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement