Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

आज रात से शुरू होगी Flipkart की रिपब्लिक डे सेल, देखें डील्स

रिपब्लिक डे सेल से Flipkart ने एक और सेल के साथ वापसी की है. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत आज से होने जा रही है. हालांकि आज केवल प्लस मेंबर्स डील्स को ऐक्सेस कर पाएंगे, जबकि बाकी मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत कल से होगी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड टाइम प्राइस कट्स के अलावा कई और ऑफर्स मिलेंगे.  सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा कई और प्रोडक्ट्स भी ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे. Asus, Realme और Huawei जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डील्स का प्रीव्यू जारी कर दिया है.  

Advertisement

Flipkart सेल: 4,999 रुपये में मिलेगा इस कंपनी का LED TV, देखें ऑफर

Thomson द्वारा फ्लिपकार्ट सेल के दौरान LED TV लाइनअप में भारी छूट दी जाएगी. फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक कंपनी के LED TV को 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 19 जनवरी से होगी. हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स आज यानी 18 जनवरी को ही 8:00PM से डील्स को ऐक्सेस कर पाएंगे. सेल में बेसिक LED टीवी को 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में ये कीमत किसी भी थॉमसन टीवी की सबसे कम कीमत होगी.

Amazon की ग्रेट इंडियन सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर यहां देखें टॉप डील्स

Amazon ग्रेट इंडियन सेल 2020 की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए दोपहर 12 बजे से कर दी गई है. ये सेल 22 जनवरी तक जारी रहेगी. ग्राहक इस दौरान OnePlus 7T, Redmi Note 8 Pro और iPhone XR जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत आज रात 12 बजे से होगी. ग्राहक स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ ले सकते हैं.

Advertisement

Honor 9X की आज भारत में पहली सेल, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये

Honor 9X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इस फोन को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को इसके साथ कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे.

Vodafone ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा

Vodafone लगातार नए प्लान प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर देश में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दे रहा है. साथ ही कंपनी दूसरी कंपनियों से मुकाबले के बीच अपने मौजूदा प्लान्स में भी बदलाव करती रहती है. कंपनी ने हाल ही में 99 रुपये और 555 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था. अब वोडाफोन ने 997 रुपये वाले नए लॉन्ग टर्म प्लान को लॉन्च किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement