
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart सेल: सस्ते मिलेंगे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स, जानें ऑफर
फ्लिपकार्ट अगले हफ्ते यानी 19 नवंबर सोमवार से मोबाइल बोनांजा सेल का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. सेल में कई बड़ी कंपनियों जैसे Asus, Xiaomi, Realme, Nokia और Google के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे.
Toyota Yaris पर मिल रहा है करीब 1 लाख रुपये का फायदा
टोयोटा की C-सेगमेंट सेडान Yaris की घटती डिमांड के चलते कंपनी ने कुछ समय के लिए ऑफर जारी किया है. ग्राहकों को स्किम के हिसाब से इस कार पर करीब 1 लाख रुपये तक ऑफर्स का फायदा मिलेगा. ग्राहकों को कंपनी के 'गोल्ड रश' स्किम के तहत एक्सचेंज ऑफर और एक्सेसरीज का फायदा मिलेगा.
इन खास फीचर्स के साथ आएगी Mahindra Alturas G4
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जल्द आने वाले हाई-एंड SUV Alturas G4 के कुछ खास फीचर्स की घोषणा की है. इस SUV की लॉन्चिंग 24 नवंबर को भारत में की जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई Alturas G4 खास टेक और सेफ्टी अपडेट के साथ बाजार में आएगी.
दुनिया के कुछ हिस्सों में FB रहा ठप, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दुनियाभर के कुछ हिस्सों में कुछ देर तक रविवार को ठप हो गई थी. इसके चलते फेसबुक के यूजर्स अपनी न्यूज फीड नहीं देख पा रहे थे. लोगों ने हो रही दिक्कत को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया. हालांकि फेसबुक का ऐप बेहतर तरीके से काम कर रहा था. फेसबुक डाउन होने के दौरान लोग न्यूज फीड तो नहीं देख पा रहे थे, लेकिन उन्हें प्रोफाइल जरूर दिखाई दे रहा था.
Facebook मैसेंजर में आने वाला है ये खास फीचर, टेस्टिंग जारी
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए मैसेंजर पर एक नए फीचर 'वॉच वीडियोज टुगेदर' की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे एक ही वीडियो को एक चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ देखा जा सकेगा.