Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio के दिवाली ऑफर की घोषणा, जानें इस बार ग्राहकों को क्या मिलेगा

टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने लिए अब जियो ने दिवाली धमाका किया है. कंपनी ने एक नया 1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 547.5GB 4G डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की होगी. इस प्लान में ग्राहकों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा की लिमिट होगी.

Advertisement

Nissan की प्रीमियम SUV Kicks पेश, Hyundai Creta से होगी टक्कर

पूरी तरह से नई 2018 Nissan Kicks को भारत में पेश कर दिया गया है. इस प्रीमियम SUV भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है. पिछले कुछ समय से इस SUV की बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले भारत के लिए बनाई गई SUV में काफी कुछ अलग है.

22 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा Hero का पहला 125cc स्कूटर

हीरो ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान दो नए 125cc स्कूटर्स Maestro Edge 125 और Duet 125 को पेश किया था. इसके कुथ महीने बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें बताया गया था कि Duet 125 का नाम बदलकर Destini 125 कर दिया गया है.

लॉन्च से पहले OnePlus 6T की कीमत हुई LEAK, यहां जानें

Advertisement

OnePlus 6T की लॉन्चिंग भारत में 30 अक्टूबर को होनी तय है. आपको बता दें ये नया स्मार्टफोन करीब 6 महीने पहले लॉन्च हुए OnePlus 6 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन की लगभग सारी बड़ी खूबियां लगातार लीक्स में सामने आ रही हैं. कुछ स्पेसिफिकेशन्स को खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है.

प्रीपेड वॉर: Vodafone ने पेश किए दो नए प्लान, Jio को मिलेगी टक्कर?

जियो से मुकाबले के बीच आइडिया के साथ मर्ज होकर काम कर रही कंपनी वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है. इन नए प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 109 रुपये रखी गई है. इन दोनों प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें 28 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में केवल वॉयस कॉलिंग के फायदे मिलेंगे तो दूसरी तरफ 109 रुपये वाले प्लान में थोड़ा डेटा भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement