Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iOS 13.2 अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को मिल रहे हैं ये नए फीचर्स

Apple इस बार तेजी से अपडेट जारी कर रहा है. iOS 13 फाइनल बिल्ड के हफ्ते भर में ही कंपनी ने 13.1 जारी कर दिया. इसके बाद अब तक कंपनी ने iOS 13.1.3 तक का अपडेट जारी कर दिया है. लेकिन कंपनी ने बीटा प्रोग्राम के तहत iOS 13.2 का तीसरा बीटा भी जारी कर दिया है.

Advertisement

5,000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y11 (2019) लॉन्च

Vivo Y11 (2019) को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है. वीवो के इस नए फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके बैक में ग्रेडिएंट फिनिशिंग और फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है. Vivo Y11 (2019) की कीमत वियतनाम में सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए VND 2,990,000 (लगभग 9,200 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे कोरल रेड और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

OnePlus 8 Pro का रेंडर आया, देखें कैसा होगा कंपनी का अगला फ्लैगशिप

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro लॉन्च हो चुके हैं. अब अगले स्मार्टफोन यानी OnePlus 8 की तैयारी चल रही है. OnePlus 8 Pro का रेंडर आ गया है और इसमें पंचहोल डिस्प्ले है. OnePlus 8 के रेंडर्स पहले से ही इंटरनेट पर चल रहे थे, लेकिन अब OnePlus 8 Pro का भी रेंडर सामने है.

Advertisement

4-10 नवंबर तक बंद रहेगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सर्विस, आ रही है नई व्यवस्था

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने गुरुवार को कहा कि ग्राहक 4 से 10 नवंबर के बीच मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन नहीं दे पाएंगे. इसकी वजह नई और सरल पोर्टेबिलिटी व्यवस्था को अपनाया जाना है जो 11 नवंबर से प्रभावी होगा. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के तहत ग्राहक मोबाइल नंबर में बदलाव किए बिना ही दूसरे ऑपरेटर में स्विच कर पाते हैं.

13 नवंबर को लॉन्च हो रहा है फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Moto RAZR

Moto Razr एक समय में काफी पॉपुलर हैंडसेट था. अब ये फोन वापसी कर रहा है. अलग तरीके से. पहले ये फ्लिप फोन था, लेकिन अब ये फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा. काफी समय से इस फोन को लेकर चर्चा थी और अब 13 नवंबर को ये स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement