Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

XUV300 होगी महिंद्रा की अगली सबकॉम्पैक्ट SUV, दमदार हैं फीचर्स

महिंद्रा की अगली SUV पर से पर्दा उठा दिया गया है. कंपनी की अगली SUV का नाम XUV300 होगा. इसे अब तक S201 कोडनेम से जाना जाता था. ये नई SUV SsangYong Tivoli के X100 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसकी लॉन्चिंग अगले साल फरवरी में की जा सकती है.

Advertisement

Redmi Note 5 Pro पर मिल रही है 3,000 रुपये की छूट

चीनी स्मार्टफोन मेकर का बजट स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro इस साल भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हुआ है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये था, लेकिन अब इस पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा.

GPS के साथ भारत में लॉन्च हुई Garmin Instinct स्मार्ट वॉच

अमेरिकी टेक कंपनी Garmin ने भारत में पहली बार लाइफस्टाइल जीपीएस एनेबल्ड स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है. इस वॉच का नाम Garmin Instinct है और इसकी कीमत 26,990 रुपये है. ये उन लोगों को टार्गेट करके लॉन्च की गई है जो आउटडोर ऐक्टिविटीज करते हैं.

Bajaj की ये नई बाइक अब भारतीय बाजार में, कीमत 65,700 रुपये

Advertisement

बजाज अपनी सारी मोटरसाइकल लाइनअप को अपडेट करने की प्रक्रिया में है. एक तरफ जहां कुछ गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं तो कुछ पल्सर रेंज में डिजाइन को लेकर बदलाव किया गया है. अब बजाज ने भारतीय बाजार में V15 के 2019 एडिशन को उतार दिया है. Bajaj V15 Power Up वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 65,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

Xiaomi की सेल शुरू, यहां देखें ऑफर्स की लिस्ट

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपनी Mi फैन सेल की शुरुआत भारत में कर दी है. ये सेल 21 दिसंबर तक जारी रहेगी. सेल के तहत कंपनी ढेरों शाओमी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है. इसमें टीवी, स्मार्टफोन्स और दूसरे एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके साथ ही ग्राहक गूगल पे के जरिए पेमेंट कर 500 रुपये तक रिवॉर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement