Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लीक, पढ़ें क्या होगा इसमें खास

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अब तक दो फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अपने तीसरे फोल्डबेल स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है. कुछ तस्वरीरें इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं और बताया जा रहा है कि ये Galaxy Fold 2 की हैं.

Advertisement

Amazon की सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रही है इतनी छूट, देखें लिस्ट

Amazon ने अपनी वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट का आयोजन किया है. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी टॉप फोन्सल पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये की छूट दी जा रही है. कंपनी द्वारा इस सेल का आयोजन 23 दिसंबर तक के लिए किया जा रहा है. सेल के दौरान OnePlus 7T, Redmi K20 Pro और OnePlus 7 Pro जैसे कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल आज यानी 19 दिसंबर से शुरू हुई है और ये 23 दिसंबर तक जारी रहेगी.

Advertisement

JioFiber इफेक्ट: इन यूजर्स को मिल रहा है Airtel ब्रॉडबैंड पर 1 हजार का डिस्काउंट

हैदराबाद में नया एयरटेल Xstream Fibre कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक महीने की मुफ्त सर्विस दी जा रही है. ये डिस्काउंट ऑफर पहले बेंगलुरू और चेन्नई के लिए जारी किया गया था. एयरटेल द्वारा हैदराबाद में नए ग्राहकों को एक्सट्रीम फाइबर पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट/एक महीने की फ्री सेवा दी जा रही है. एयरटेल द्वारा ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब जियोफाइबर प्रीव्यू ऑफर का इस्तेमाल करने वालों को कंपनी पेड प्लान्स में शिफ्ट कर रही है.

अगले साल Q1 में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का Redmi 9, सामने आई जानकारी

Xiaomi ने भारत में अक्टूबर में Redmi 8 को लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसके अपग्रेड को लाने की भी तैयारी पूरी कर ली है और इसे 2020 के Q1 में ही लॉन्च किया जा सकता है. संभवत: इसे Redmi 9 कहा जा सकता है. साथ ही इस फोन में 4GB रैम के साथ MediaTek G70 प्रोसेसर होने की भी जानकारी मिली है. एक हालिया लीक ये जानकारी मिली है कि Redmi 9 अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा बेहतर होगा. हालांकि इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं.  

Advertisement

Vivo Z1 Pro, Z1x पर मिल रहा है 1,000 रुपये का डिस्काउंट

Vivo द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये वीवो सेल लाइव है और ये 20 दिसंबर तक जारी रहेगी. कंपनी सेल के दौरान नो-कॉस्ट EMI, बैंक ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स दे रही है. साथ ही ग्राहक वीवो फोन्स पर फ्री सेल्फी स्टिक भी प्राप्त कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement