Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ये हैं टॉप 5 रिलायंस Jio ऐप्स, कंपनी के यूजर्स जरूर ट्राई करें

भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो की एंट्री 2 साल पहले हुई थी. तब से मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने टेलीकॉम बाजार के सारे समीकरण बदल रख दिए. जियो की एंट्री से पहले डेटा की कीमत आसमान छूती थीं. लेकिन कंपनी ने आकर एक तरह से SMS और कॉलिंग को तो फ्री किया ही साथ ही बेहद कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा देना शुरू कर दिया. ऐसे में बाकी कंपनियों ने भी अपने डेटा और कॉलिंग की कीमतों में भारी कटौती की और कॉम्बो प्लान्स की लाइन लग गई.

Advertisement

Airtel डिजिटल TV HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत घटी, ये है नई कीमत

स्मार्टफोन और टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब प्राइस वॉर अब DTH और केबल ऑफरेटर्स तक भी पहुंच गया है. पिछले कुछ महीनों से DTH कनेक्शन खरीदना पहले की तुलना में काफी सस्ता हो गया है. Tata Sky, Airtel Digital TV, D2h और Dish TV सभी ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत घटा दी है. एयरटेल डिजिटल टीवी ने नए कनेक्शन में अपग्रेड करने वाले पुराने सब्सक्राइबर्स के लिए बेनिफिट्स को एक्सटेंड भी किया है.

17,000 के अंदर Vivo का तीन कैमरे वाला Vivo S1 हो सकता है लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका टीजर जारी कर दिया गया है. इससे साफ है कि कंपनी भारत में S सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो है और इस वीडियो में लिखा है, ‘All new S series coming soon’.  इस फोन में क्या हागा खास इस टीजर में इसके बारे में कुछ नहीं है.

Advertisement

Realme का 5,999 रुपये वाला फोन अब ओपन सेल में, क्या इसे खरीदना सही?

Realme के बजट स्मार्टफोन Realme C2 को अब फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को कभी भी खरीद पाएंगे. ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. Realme C2 को कुछ महीनों पहले Realme 3 Pro के साथ लॉन्च किया गया था.

WhatsApp का ये नया फीचर, बिना ओपन किए होगा ये जरूरी काम

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले कुछ समय से वॉयस मैसेज को इंप्रूव करने पर लगातार काम कर रहा है. हाल ही में consecutive voice message का फीचर आया है. इसके तहत वॉयस मैसेज को लगातार एक के बाद एक सुन सकते हैं. हर बार वॉयस मैसेज को टैप करके ऑपन करने की जरूरत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement